न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मुंगेर मे कच्ची कांवरिया पथ पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर सभी कांवरिया उस समय आश्चर्यचकित हो गए, जब करीब 150 की संख्या के कांवरियों की टोली के साथ भगवान शिव का रूप धारण किए एक कांवरिया उनके साथ चल रहा था. पूरे नीले कलर से रंगे बाघ के छाल नुमा कपड़ा लपेटे गले में सर्प माल पहले, माथे पर चंद्रमा और गंगा बिराजे हाथ में त्रिशूल पकड़े पूरा भगवान शिव का स्वरूप धारण किए जब कच्ची कांवरिया पथ पर वे बाबाधाम के लिए चल रहे थे तो हर कोई उन्हें देख हर हर महादेव कहना नहीं भूल रहा था.
जब पता किया गया तो पता चला कि बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर से आए करीब 150 कांवरियों के जत्थे के अगुआई कर रहे अखिलेश कुमार गुप्ता ने यह रूप धर्मांकिय हुआ है. अखिलेश ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से यही भगवान भोले का रूप धारण कर बाबाधाम जाते है. भगवान भोले की इच्छा से जब यह रूप धारण करते है तो उनमें एक अलग ही ऊर्जा आ जाती है. अन्य कांवरिया उन्हें देख ऊर्जानवित होते हैं तो वे अन्य कांवरियों को देख उत्साहित हो बाबा नगरिया के चल पड़ते है. इस रूप में चलने का उनका एक ही मकसद है सनातन धर्म का प्रचार हो और जनकल्याण हो.