Wednesday, Jul 16 2025 | Time 03:02 Hrs(IST)
बिहार


मुंगेर में कच्ची कांवरिया पथ पर दिखा अनोखा नजारा.. स्वयं महादेव चले कांवरिया बन बाबाधाम

मुंगेर में कच्ची कांवरिया पथ पर दिखा अनोखा नजारा.. स्वयं महादेव चले कांवरिया बन बाबाधाम

न्यूज़11 भारत

बिहार/डेस्क: मुंगेर मे कच्ची कांवरिया पथ पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर सभी कांवरिया उस समय आश्चर्यचकित हो गए, जब करीब 150 की संख्या के कांवरियों की टोली के साथ भगवान शिव का रूप धारण किए एक कांवरिया उनके साथ चल रहा था. पूरे नीले कलर से रंगे बाघ के छाल नुमा कपड़ा लपेटे गले में सर्प माल पहले, माथे पर चंद्रमा और गंगा बिराजे हाथ में त्रिशूल पकड़े पूरा भगवान शिव का स्वरूप धारण किए जब कच्ची कांवरिया पथ पर वे बाबाधाम के लिए चल रहे थे तो हर कोई उन्हें देख हर हर महादेव कहना नहीं भूल रहा था. 
 
जब पता किया गया तो पता चला कि बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर से आए करीब 150 कांवरियों के जत्थे के अगुआई कर रहे अखिलेश कुमार गुप्ता ने यह रूप धर्मांकिय हुआ है. अखिलेश ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से यही भगवान भोले का रूप धारण कर बाबाधाम जाते है. भगवान भोले की इच्छा से जब यह रूप धारण करते है तो उनमें एक अलग ही ऊर्जा आ जाती है. अन्य कांवरिया उन्हें देख ऊर्जानवित होते हैं तो वे अन्य कांवरियों को देख उत्साहित हो बाबा नगरिया के चल पड़ते है. इस रूप में चलने का उनका एक ही मकसद है सनातन धर्म का प्रचार हो और जनकल्याण हो.
 
अधिक खबरें
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पहुंचे भागलपुर, कहा- विधानसभा चुनाव की चल रही है व्यापक तैयारी
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:07 PM

भागलपुर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव बांका श्रावणी मेला शिविर उद्घाटन जाने के क्रम में भागलपुर जदयू पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि पार्टी की विधानसभा चुनाव की व्यापक तैयारी चल रही है. पार्टी के अधिकारी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं मतदाता पुनरीक्षण के सवालों पर कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक और विश्वसनीय सरकारी संस्था है, जो मतदाता पूनरीक्षण को लेकर समय को देखते हुए सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए.

गंगा स्नान के दौरान दो मासूमों की डूबने से मौत, इलाज में देरी से गुस्साए परिजनों ने पीएचसी में की तोड़फोड़
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:04 PM

भागलपुर नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के मथुरापुर जहाज घाट पर गंगा स्नान के दौरान दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान खुर्शीद आलम के पुत्र अरमान और मोहम्मद निसार के पुत्र दिलशाद के रूप में हुई है. दोनों बच्चे अपने ननिहाल आए हुए थे और गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई.

बाढ़ ने छीना घर और अब रिश्ते: भागलपुर का मसाढूं गांव बना कुंवारों की बस्ती
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:01 PM

भागलपुर बिहार के भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड स्थित मसाढूं गांव से एक दिल को झकझोर देने वाली सामाजिक सच्चाई सामने आई है. यह गांव आजकल ‘कुंवारों की बस्ती’ के नाम से जाना जाने लगा है. वजह है गंगा नदी का कटाव और पिछली साल की विनाशकारी बाढ़ जिसने इस गांव की तस्वीर ही बदल दी मसाढूं गांव के ग्रामीण विशुनदेव मंडल बताते हैं कि बाढ़ में न सिर्फ घर-बार उजड़ गए, बल्कि बेटे-बेटियों के रिश्ते भी टूटने लगे हैं. जो शादियाँ तय थीं, वे रुक गईं और नए रिश्ते आना भी बंद हो गए कारण साफ है गांव गंगा नदी के कटाव वाले मुहाने पर बसा है. कोई भी पिता अपनी बेटी की शादी ऐसे असुरक्षित और उजड़े इलाके में नहीं करना चाहता.

आंखों पर पट्टी बांधकर हठयोगी महादेव को याद करते हुए भोलेनाथ से मिलने जा रहे बाबा धाम
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 5:59 PM

भागलपुर सावन का पवित्र महीना चल रहा है और शिवभक्ति की ऐसी मिसालें देखने को मिल रही हैं, जो सच में रोंगटे खड़े कर देती हैं. यूँ तो बाबा बैद्यनाथ धाम की 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालु तय करते हैं, लेकिन कुछ भक्त ऐसे भी होते हैं जिनकी भक्ति, जिनका समर्पण, और जिनका हठयोग देखकर आप भी भावविभोर हो उठेंगे कोई साधारण कांवड़ लेकर चल रहा है, कोई डाक बम बनकर दौड़ते हुए बाबा के दरबार तक पहुँच रहा है, तो कोई दांडी बम बनकर अपने हर दुख की दवा भोलेनाथ से माँगने चला है लेकिन अब हम आपको जो दृश्य दिखाने जा रहे हैं, वो इस सावन में सबसे अलग है.

अकबरनगर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, छह माह पहले हुई थी शादी, गांव में मातम
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 5:57 PM

भागलपुर जिला अंतर्गत अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव के 23 वर्षीय युवक इशांत कुमार उर्फ मिलन की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. जब मिलन रोज की तरह दियारा क्षेत्र में अपनी गाय को चारा खिलाने गया था.