सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार को यूनियन कार्यालय पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पतरातू की साप्ताहिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता भाकप अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया. इस बैठक में मजदूरों की समस्याओं ,स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं 9 जुलाई 2025 के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा किया गया . वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर रॉयल टेक, महेश कॉन्टैक्टर , दिनेश कॉन्टैक्टर आदि एजेंसियो के द्वारा बाहरी लोगों को एजेंट के माध्यम से एक से डेढ़ लाख रुपया लेकर स्थाई कार्य में बहाल कर रही है जिसमें पीवीयूएनएल प्रबंधक किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं कर रही है इससे यह साबित होता है कि इस खेल में पीवीयूएनएल प्रबंधन के कुछ अधिकारी भी मिले हुए है जिससे यहां के स्थानीय युवाओं की हकमारी हो रही है. आज अगर यहां के स्थानीय हुआ अपने हक अधिकार के लिए इस भ्रष्टाचार का विरोध नहीं करते हैं, तो आने वालों दिनों में और व्यापक भ्रष्टाचार बढ़ेगा और यहां के स्थानीय युवा बेरोजगार रह जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ मजदूरों का भारी शोषण हो रहा है. आए दिन मजदूर बताते हैं कि 12 घंटा का फिक्स ड्यूटी करवाया जाता है एवं 15 000 से16000 रुपया ही दिया जाता है. उसमें भी एक महीने का सैलरी दो महीने बाद मिलता है और सैलरी के लिए मजदूरों को लगातार अपने एजेंसी के खिलाफ हड़ताल करना पड़ता है. वहीं पीवीयूएनएल प्रबंधक इस मामले में हमेशा मौन दिखाई देती है ना ही कोई एजेंसियों पर एक्शन लेती है ना ही वैसे एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करती है जो मजदूरों को पैसा नहीं देते हैं. वही भेल के अंतर्गत कार्य कर रहे एजेंसी आर एस एन आरसी के मजदूर को मार्च एवं अप्रैल माह का दो माह का वेतन भुगतान नहीं होता है तो एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पतरातू के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर मनोज कुमार महतो ,मनोज पहन, विक्की कुमार, रवि कुमार, रूपेश साहू, विजय कुमार, विनय गुप्ता, मनोज कुमार सिंह ,आनंद कुमार, शिवम कुमार ,अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे.