Thursday, May 29 2025 | Time 02:13 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक की हुई बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा

पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक की हुई बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: रविवार को यूनियन कार्यालय पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पतरातू की साप्ताहिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता भाकप अंचल सचिव सह एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा सचिव कामरेड मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया. इस बैठक में मजदूरों की समस्याओं ,स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं 9 जुलाई 2025 के राष्ट्रव्यापी आम  हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा किया गया . वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर रॉयल टेक, महेश कॉन्टैक्टर , दिनेश कॉन्टैक्टर आदि एजेंसियो के द्वारा बाहरी लोगों को एजेंट के माध्यम से एक से डेढ़ लाख रुपया लेकर स्थाई कार्य में बहाल कर रही है जिसमें पीवीयूएनएल प्रबंधक किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं कर रही है इससे यह साबित होता है कि इस खेल में पीवीयूएनएल प्रबंधन के कुछ अधिकारी भी मिले हुए है जिससे यहां के स्थानीय युवाओं की हकमारी हो रही है. आज अगर यहां के स्थानीय हुआ अपने हक अधिकार के लिए इस भ्रष्टाचार का विरोध नहीं करते हैं, तो आने वालों दिनों में और व्यापक भ्रष्टाचार बढ़ेगा और यहां के स्थानीय युवा बेरोजगार रह जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ मजदूरों का भारी शोषण हो रहा है. आए दिन मजदूर बताते हैं कि 12 घंटा का फिक्स ड्यूटी करवाया जाता है एवं 15 000 से16000 रुपया ही दिया जाता है. उसमें भी एक महीने का सैलरी दो महीने बाद मिलता है और सैलरी के लिए मजदूरों को लगातार अपने एजेंसी के खिलाफ हड़ताल करना पड़ता है. वहीं पीवीयूएनएल प्रबंधक इस मामले में हमेशा मौन दिखाई देती है ना ही कोई एजेंसियों पर एक्शन लेती है ना ही वैसे एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करती है जो मजदूरों को पैसा नहीं देते हैं. वही भेल के अंतर्गत कार्य कर रहे एजेंसी आर एस एन आरसी के मजदूर को मार्च एवं अप्रैल माह का  दो माह का वेतन भुगतान नहीं होता है तो एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पतरातू के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर मनोज कुमार महतो ,मनोज पहन,  विक्की कुमार, रवि कुमार, रूपेश साहू,  विजय कुमार, विनय गुप्ता, मनोज कुमार सिंह ,आनंद कुमार, शिवम कुमार ,अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे.

 

 


 

 

 
अधिक खबरें
शराब घोटाला मामले में ED ने मारी एंट्री, विनय चौबे और गजेंद्र सिंह पर गिरेगी गाज
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 9:57 PM

जेएसबीसीएल के तत्कालीन महाप्रबंधक विनय कुमार चौबे एंव संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज केस को इडी ने अपने हाथो में ले लिया है. बता दे कि एसीबी ने थाना कांड संख्या 09/2025 में दर्ज प्राथमिकी में उपरोक्त दोनों ही अधिकारी को सहित और 5 अधिकारी को जेल भेज दिया है.

कॉ० घासीराम मुंडा की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, आदिवासी अधिकारों को लेकर उठी आवाज
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 9:16 PM

क्रांतिकारी आदिवासी नेता कॉमरेड घासीराम मुंडा की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव हेसादा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नारे और मार्च से हुई, जिसमें आदिवासी अधिकारों और सामाजिक न्याय की पुरजोर मांग उठाई गई.

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, बच्चों के गले से सोने का लॉकेट लूटने वाले गिरोह का खुलासा
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 9:00 PM

रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चों के गले से सोने का लॉकेट लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया. मामले में सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में एक सोनार भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. ज्वेलर दुकानदार लूट के लॉकेट को खरीदता था. कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में बच्चों के गले से लूटे गए आठ लॉकेट बरामद किए गए. ये गिरोह रांची के सुखदेव नगर इलाके में सक्रिय था और सिर्फ बच्चो को निशाना बनाता था. गिरफ्तार अपराधियों में रौशन कुमार महतो, अभिषेक कुमार और सतीश कुमार सोनी सहित दो नाबालिग शामिल हैं. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था.

पुत्र की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:57 PM

रांची बुंडू थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. थाना कांड संख्या 54/2025 के तहत कृष्ण तांती को अपने पुत्र शंभू तांती की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

CIL में
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:40 PM

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़" का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जनरल मलिक को देशभर में कारगिल युद्ध के नायक के रूप में जाना जाता है.