न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में देशभर के 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा को लेकर देश के कुल 379 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं, 26 परीक्षा केंद्र देश के बाहर बनाए गए थे, ताकि विदेश में रहने वाले भारतीय छात्र इस परीक्षा में हिस्सा ले सकें.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड CUET की आधिकारिक वेबसाइट
exams.nta.ac.in/CUET-UG से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज डालनी होगी. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET-UG परीक्षा के सभी विषयों की ऐन्सर शीट जारी की थी.