न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आर्केयोलॉजी सबजेक्ट से यदि आप पढ़ाई किए हों तो आपके लिए युपीएससी एक सुनहरा मौका देने जा रहा है. UPSC ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अंदर आने वाले सुप्रीटेंडिंग आर्केयोलॉजी के 67 खाली पदों को भरने को लेकर आवेदन मांगा है. आप यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए एंथ्रोपोलॉजी या जियोलॉजी में मास्टर्स करने वाले भी फार्म भर सकते हैं. वैसे कैंडिडेट जिसने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्केयोलॉजी में एडवांस्ड डिप्लोमा की डिग्री ली हो वैसे लोग भी इसके लिए फार्म भर सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जिन्हे आर्केयोलॉजी में तीन साल का अनुभव हो वैसे लोग भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें SC, ST, OBC, EWS और PwBD कैटेगरी श्रेणी से आने वाली महिला उम्मीदवारों को किसी भी तरह के शुल्क नहीं ली जाएगी. वहीं जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटगरी के पुरुषों के लिए 25 रुपए की राशि रखी गई है. आवेदन शुल्क को एसबीआई के किसी खाते में नगद जमा करवाया जा सकता है. इस पद पर चयनित उम्मीदवार को लेवल 10 ग्रेड के 7 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. इन पदों पर 58 हजार 600 रुपए सेलरी मिल सकती है. बता दें कि इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट का डॉक्योमेंट्स, मार्कसीट चेक करने के बाद सीधा साक्षात्कार के लिए बुला लिया जाएगा. कैंडिडेट आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट जरुर चेक कर लें. साथ ही नियमित रुप से वेबसाइट चेक करते रहें.