न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेघा डेयरी प्लांट का शिलान्यास कर दिया हैं. रांची के होटवार में इस प्लांट को स्थापित किया गया हैं. अब दुसरे राज्य पर निर्भर रहने का झंझट खत्म. झारखंड के रांची में ही बन सकेगा दूध का पाउडर. कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सचिव अबु बकर सिद्दीकी, पशुपालन निदेशक किरण पासी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने अपने अभिभासन के दौरान कहा कि, किसानों को सम्मान देना हमारे सरकार की प्राथमिकता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि,हमें झारखंड को कुपोषण मुक्त करना हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों की आयु कम हो रही है, यह कैसे हो रहा है इसपर विचार करने की जरुरत हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, गॉव में जानवरों की कमी हो रही है, पशुपालन जहां होगा वहां कुपोषण नहीं रह सकता. किसानों के आत्मनिर्भर होने से राज्य संपन्न होगा.