न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई हैं. अब रांची से दिल्ली जाने की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो गई हैं. भारतीय रेलवे ने हटिया-आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस को फिर से नियमित रूप से चलाने का ऐलान किया हैं. इससे न केवल दिल्ली जाने वालों को राहत मिलेगी बल्कि ट्रेनों में भीड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी.
फिर से शुरू होगी हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस
दक्षिण पूर्व रेलवे की रांची डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने जानकारी दी है कि 12873/12874 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब फिर से शुरू किया जा रहा हैं. यह ट्रेन, जो पहले कोहरे के कारण रद्द कर दी गई थी, अब नियमित रूप से चलेगी, जिससे झारखंड और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी.
कब से चलेगी ट्रेन?
- 5 दिसंबर 2024 से रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन त्रि-साप्ताहिक (तीन दिन में एक बार) सेवा के तहत आनंद विहार के लिए रवाना होगी.
- 6 दिसंबर 2024 से 12874 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार से हटिया के लिए चलेगी.
कोहरे के कारण हुआ था रद्द
सर्दियों में कोहरे के चलते इस ट्रेन को पहले रद्द कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. अब इसे फिर से बहाल करने से विशेषकर सर्दी के मौसम में, झारखंड और दिल्ली के बीच यात्रा करना पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा.
क्या है इस ट्रेन का महत्व?
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस, रांची और दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण कनेक्शन हैं. इस ट्रेन की नियमित सेवा से यात्रियों को सीधे दिल्ली जाने में आसानी होगी और ट्रेनों में भीड़ कम होगी. वहीं सर्दियों में यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी.