न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनावी दंगल में उतरे है. इस सीट पर चुनाव के आखिरी चरण के तहत 1 जून को मतदान होगा. इस लोकसभा सीट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सहित कुल 41 प्रत्याशियों ने अपना चुनावी पर्चा भरा है लेकिन इनमें से 33 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को अवैध घोषित कर दिए गए है. जबकि सिर्फ 8 उम्मीदवारों के चुनावी पर्चा को ही वैध पाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाराणसी सीट के लिए 41 प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन की जांच की गई जिसमें से 33 प्रत्याशियों का चुनावी पर्चा अवैध पाया गया. जिसके बाद सभी 33 उम्मीदवारों के नामांकन को रद्द किया गया.
इन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को पाया गया वैध
वाराणसी लोकसभा सीट के जिन 8 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाए गए है उनमें बीजेपी से एनडीए प्रत्याशी PM नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से प्रत्याशी अजय राय, बहुजन समाज पार्टी (बासपा) से अतहर जमाल लारी, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से पारसनाथ केसरी, कमेरावादी (अपना दल) से प्रत्याशी गगन प्रकाश, युग तुलसी पार्टी से प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी और दिनेश कुमार यादव के नाम शामिल हैं.
कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन पत्र भी खारिज
आपको बता दें, वाराणासी लोकसभा सीट के लिए कॉमेडियन श्याम रंगीला ने चुनावी पर्चा भरा था लेकिन उनका नामांकन पत्र भी खारिज हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथपत्र नहीं देने की वजह से श्याम रंगीला का नामांकन पत्र खारिज हुआ है. आपको बता दें, वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव के आखिरी चरण के तहत एक जून को मतदान होगा.