न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आए दिन तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है जिसकी चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा बैठ रहे है. खबर मध्यप्रदेश के इंदौर का है जहां देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर हुआ है. जिसकी चपेट में आकर 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, बेकाबू कार बेटमा के सामने रतलाम पासिंग कार रोड पर खड़े बालू लदा डंपर में अचानक जा घुसी. हादसे में एक वृद्ध घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे में पुलिस का कहना है कि इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर घाटाबिल्लौद के सामने एक जीप एक अन्य अज्ञात वाहन से जोरदार टकरा गई. हादसे के बाद 8 लोगों के मौत होने की पुष्टि की हुई है. वहीं एक अन्य घायल हुआ है. वहीं घटना के बद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. जिसे पुलिस तलाशने का काम कर रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का काम कर रही है.