Thursday, Jul 24 2025 | Time 01:13 Hrs(IST)
राजनीति


बिहार चुनाव में इस बार नहीं पलटेंगे नीतीश, अमित शाह को दी सफाई, कहा- अब इधर-उधर नहीं होगा

बिहार चुनाव में इस बार नहीं पलटेंगे नीतीश, अमित शाह को दी सफाई, कहा- अब इधर-उधर नहीं होगा
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए सभी पार्टी अभी से ही शक्ति प्रदर्शन कर रहे है. इस क्रम में अमित शाह बिहार पहुंचे है. रविवार 30 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में केंद्र सरकार व राज्य की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में वह शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल थे. केंद्र और सरकार के योजनाओं का जिक्र करते हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि उसे दो बार गलती हो गई, लेकिन अब इधर-उधर नहीं होगा. 

 

नीतीश कुमार इससे पहले भी एक बार ये बात दोहरा चुके है. उन्होंने कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा कि पहले बिहार में गुंडाराज था. लेकिन उनकी सरकार ने इसे खत्म कर दिया. ऐसे में लोग बिना डरे देर रात लोग सड़कों पर निकल रहे है. उन्होंने पीएम मोदी का आभार कोसी सहित कई परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए व्यक्त किया. इसके साथ उन्होंने कहा कि अब बिहार में बहुत बढ़िया काम हो रहा है. 

 

जब से आए हैं तब से व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं: CM नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वह 24 नवंबर, 2005 में बिहार में सत्ता में आई थी. लेकिन उस समय प्रदेश की स्थिति क्या थी. उस समय शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. पूर्व इ सरकारों ने बिहार में कुछ किया ही नहीं था. पहले यहां केवल हिंदू और मुसलामानों के नाम पर लोगों को लड़ाया जाता था. पढाई के नाम पर राज्य में कुछ भी नहीं था. इसके इलाज की भी लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. 

 


लोगों को जितनी तेजी से इलाज मिलना चाहिए था वैसे मिला नहीं. उस समय वैसी कोई व्यवस्था ही नहीं थी. लेकिन जब से वह सत्ता में आये है तब से पूरी व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं. उन्होंने सबसे बड़ी बात ये बोली कि बीच में दो बार उनसे गलती हो गई थी. लेकिन अब यह गलती नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था. 

 

लालू यादव से अमित शाह से मांगा जवाब

कार्यक्रम के दौरान संबोधन करते हुए अमित शाह ने लालू यादव से बिहार में किए काम का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव ने कुछ किया है तो वह बताएं. उन्होंने बिहार में मोदी सरकार में कृषि क्रांति की जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने बिहार में लालू–राबड़ी शासनकाल में जंगलराज के दौर की भी याद दिलाई. 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत का उन्होंने नारा दिया. उन्होंने इस बात का दावा दिया कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे. 

 


 

 


अधिक खबरें
74वें संशोधन पर ज्ञान देने से पहले अपने भ्रष्ट निकायों का हिसाब दे भाजपा : विनोद कुमार पांडेय
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 8:47 PM

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में झारखंड के प्रदर्शन को लेकर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों का झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने करारा जवाब दिया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा को शहरी विकास पर सवाल उठाने से पहले अपने कार्यकाल की “विफलताओं और भ्रष्ट निकायों” का हिसाब देना चाहिए.

देश की सबसे बड़ी ओबीसी विरोधी पार्टी ओबीसी हित में धरने का नाटक कर रही है: प्रतुल शाह देव
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 8:27 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी ओबीसी विरोधी पार्टी करार दिया. प्रतुल ने कहा कि 25 जुलाई के ओबीसी प्रदर्शन में भागीदारी की घोषणा सिर्फ नाटक है. ओबीसी को 27% आरक्षण देने वाले मंडल कमेटी की सिफारिशों को कांग्रेस की स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी एवं स्वर्गीय राजीव गांधी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकारों ने 1980 से 1989 के बीच में कई वर्षों तक दबा कर रखा था.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की समीक्षा बैठक, कहा- सदर अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करें, छोटे मर्ज पर रिम्स रेफर करने की कवायद बंद हो
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 8:20 PM

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की.

झारखंड में शुरू होगी ‘मंईयां बलवान’ योजना, महिलाएं बनेंगी उद्यमी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 5:29 PM

हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. ‘मंईयां सम्मान योजना’ की सफलता के बाद अब सरकार ‘मंईयां बलवान’ योजना की शुरुआत करने जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमशीलता से जोड़ना है. इस नई योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी लगभग 25 से 30 लाख लाभुक महिलाओं को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. सरकार चाहती है कि मंईयां योजना के तहत मिलने वाली ₹2500 की मासिक सहायता केवल बैंक खातों में पड़ी न रहे, बल्कि इसका उपयोग महिलाएं छोटे व्यवसाय, स्टार्टअप या कृषि आधारित गतिविधियों में करें.