Saturday, Jul 19 2025 | Time 04:36 Hrs(IST)
देश-विदेश


5100 रुपये नेग ना मिलने पर नवजात को मेज पर छोड़ा, नर्स की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत

5100 रुपये नेग ना मिलने पर नवजात को मेज पर छोड़ा, नर्स की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां Karhal Community Health Center (CHC) में तैनात एक नर्स की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई. परिजनों का यह आरोप है कि नर्स ने प्रसव के बाद 5100 रुपये नेग की मांग की, जो समय पर पूरा न होने पर नवजात को 40 मिनट तक मेज पर लिटाकर छोड़ दिया. पैसे की व्यवस्था होने के बाद जब बच्चा उन्हें सौंपा गया, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. उसे तुरंत Saifai Medical College रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

नर्स की लापरवाही और पैसे की मांग

यह घटना 18 सितंबर 2024 की है, जब मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के ओन्हा पतारा गांव निवासी सुजीत कुमार अपनी पत्नी संजली को प्रसव पीड़ा होने पर करहल सीएचसी लेकर पहुंचे थे. सुजीत ने बताया कि नर्स ज्योति और स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने संजली को बड़ी मुश्किल से भर्ती किया और इलाज में लापरवाही बरती. अगले दिन संजली ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया लेकिन नर्स ज्योति ने 5100 रुपये नेग के रूप में मांगे.

 

परिजनों का कहना है कि जब वह नर्स की मांग पूरी नहीं कर पाए, तो नर्स ने नवजात को कपड़े में लपेटकर मेज पर रख दिया और उसे परिजनों को नहीं सौंपा. इस दौरान लगभग 40 मिनट तक बच्चा वहीं पड़ा रहा. सुजीत ने दोस्तों से उधार लेकर 5100 रुपये का इंतजाम किया और नर्स को दिए, जिसके बाद उन्हें बच्चा सौंपा गया. 

 


 

नवजात की बिगड़ती हालत और मौत

जब नर्स ने बच्चे को परिजनों को दिया, तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी. आनन-फानन में बच्चे को Saifai Medical College रेफर किया गया लेकिन जब वह वहां पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. Saifai Medical College के डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, प्रसव के दौरान उचित देखभाल न होने की वजह से बच्चे की हालत गंभीर हो गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

 

परिजनों का हंगामा और जांच कमेटी का गठन

नवजात की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मैनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आरसी गुप्ता ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग को पत्र

सुजीत कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की हैं. उन्होंने पत्र के साथ Saifai Medical College के डॉक्टरों की रिपोर्ट भी संलग्न की है, जिसमें नवजात की मौत के लिए प्रसव के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया हैं. परिजनों ने नर्स और स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं. इस मामले में आशा कर्मी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही हैं.

 

प्रशासन की प्रतिक्रिया

सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमेटी द्वारा जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए है और लोगों में भारी रोष हैं.
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:02 AM

सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,