Sunday, Jul 20 2025 | Time 01:56 Hrs(IST)
क्राइम


साइबर ठगी का नया शिकार! बड़े ही चालाकी से बुजुर्ग डॉक्टर से लूटे इतने लाख रूपए, मामला सुन उड़ जाएंगे होश

नकली सुप्रीम कोर्ट के वकील और CBI बन इस अपराध को दिया अंजाम
साइबर ठगी का नया शिकार! बड़े ही चालाकी से बुजुर्ग डॉक्टर से लूटे इतने लाख रूपए, मामला सुन उड़ जाएंगे होश

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: साइबर ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुणे में एक बुजुर्ग डॉक्टर को अत्यंत चालाकी से 28 लाख रुपये का नुकसान हुआ. इस बार ठगों ने एक नई रणनीति अपनाई, जो बेहद धोखेबाज और डराने वाली थी. यह मामला यह दर्शाता है कि साइबर ठग अब बेहद नए और चालाक तरीके अपना रहे हैं. इसलिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अनजान कॉल या संदेश से घबराकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए. 

क्या है पूरा मामला?

28 नवंबर को डॉक्टर साहब के पास एक अजनबी नंबर से WhatsApp कॉल आई, जिसमें खुद को CBI ऑफिसर बताने वाले ठग ने आरोप लगाया कि डॉक्टर एक बड़े क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में शामिल हैं. आरोप यह था कि डॉक्टर के नाम पर 1 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ और उसे 20 लाख रुपये का कमीशन मिला. ठग ने डॉक्टर को यह बताया कि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से नोटिस जारी हो चुका है और मामले की जांच चल रही हैं. 

इसके बाद डॉक्टर के सामने एक और फर्जी वकील आया, जिसने अपना नाम सुप्रीम कोर्ट के वकील के रूप में बताया और डॉक्टर से उनकी फाइनेंशियल और पर्सनल डिटेल्स मांगी. इस दौरान उन्हें कहा गया कि जांच के दौरान उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया गया है और वे कमरे में बंद रहें. फिर ठगों ने डॉक्टर पर दबाव डाला कि वह 28 लाख रुपये दो अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर करें.

डॉक्टर ने घबराहट में किया ट्रांजैक्शन

डॉक्टर को इस स्थिति में ऐसा डराया गया कि उसने घबराकर 28 लाख रुपये ठगों के अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए लेकिन बाद में डॉक्टर के बेटे ने इन ट्रांजैक्शंस को देखा और उन्हें संदिग्ध लगने पर मामले की जांच शुरू की. जल्द ही पता चला कि यह पूरा मामला एक बड़ी साइबर ठगी का था और इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. 


 

 

 
अधिक खबरें
डबल मर्डर मामले में पांचवे आरोपी विनय कुमार उर्फ विनय साव पर आरोप गठित
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 1:01 PM

डबल मर्डर मामले में पांचवे आरोपी विनय कुमार उर्फ विनय साव पर आरोप गठित किया हैं. अपर न्याययुक्त अखिलेश कुमार तिवारी की कोर्ट ने आरोप गठित किया हैं. 12 अगस्त से गवाह पेश करने का अभियोजन पक्ष को कोर्ट ने निर्देश दिया हैं.

रांची में नशा कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 6:11 PM

राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. मोरहाबादी स्थित बाबू वाटिका के पास से ब्राउन शुगर का अवैध व्यापार कर रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

31 जुलाई को झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:00 AM

आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर आएंगी. राज्य सरकार को राष्ट्रपति भवन से सूचना भेज दी गई हैं. जिसके मुताबिक, एक अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 9:18 AM

पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

ड्रग्स पर शिकंजा, रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद, महिला समेत 5 गिरफ्तार
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 7:12 AM

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश कुमार सोय के नेतृत्व में चलाए गए एक ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला और एक नाबालिक भी शामिल हैं.