न्यूज 11 भारत
रांची: दिल को दहलाने वाली घटना जिसे पढ़कर आपका रोम रोम सिहर उठेगा. एक नृशंस हत्या जिसमें आरोपी ने बर्बरता की सारी हदें तोड़ डाली. ये घटना है हरयाणा के हिसार की जहां एक आठ साल की बच्ची को उसके ही पड़ोसी ने उस वक्त अगवा कर लिया जब वह अपने डॉगी के साथ खेल रही थी. वो शख्स उस बच्ची का पड़ोसी था. किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस आदमी को अंकल अंकल बोल कर चॉकलेट लेती है वह एक दिन उसे गोद में उठा अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करेगा.
इस शख्स ने द सिर्फ बच्ची के साथ रेप किया बल्कि बच्ची के साथ रेप करने के बाद इसने पास ही से एक पत्थर उठाया. बच्ची पहले ही घायल हो चुकी थी. इस शख्स ने पत्थर से बच्ची को कुचल डाला और उसे वहीं मौत दे दी. अपने डॉगी के साथ खेलने गयी नन्ही बच्ची जब बहुत देर बाद घर नहीं लौटी तो माता पिता को चिंता हुई.
उसका डॉग घर लौट चुका था लेकिन बच्ची नहीं आई थी. अनहोनी से आशंकित माता पिता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई जिसके बाद पुलिस ने सड़क में लगे दो तीन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो सामने आई उस हैवान पड़ोसी की तस्वीर जो बच्ची को गोद में उठाकर ले जा रहा था. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाला एक शख्स था, शायद काफी दिनों से उसकी नजर बच्ची पर रही होगी. सीसीटीवी से पता चला कि करीब शाम के साढे़ छह बजे आरोपी बच्ची के सामने आया.
उसने डॉग के साथ खेल रही उस बच्ची को उठाया और वहां से आगे की तरफ बढ़ने लगा. इसी के साथ दूसरे सीसीटीवी में देखा गया तो ये शख्स दीवार फांदकर बाहर झील की तरफ निकल रहा था. झील के पास पुलिस ने तलाश की तो कूड़े के ढेर के पास उसी मासूम बच्ची का शव मिला. बता दें सीसीटीवी में उस दरिंदे की तस्वीर साफ देखी जा सकती थी.
पुलिस ने आरोपी की पहचान होने पर दो दिन के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया. कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बच्ची के माता-पिता सदमे में हैं. इधर बच्ची की मां का कहना है कि जिसने मेरी बच्ची को ऐसी मौत दी उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. बताजे चलें कि ये लोग नेपाल के रहने वाले हैं और थोड़े दिन पहले ही यहां हिसार में शिफ्ट हुए थे.