Thursday, Jul 3 2025 | Time 01:32 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


NEET UG परीक्षा, जारी है सीबीआई की कार्रवाई, हजारीबाग का युवक राजस्थान से गिरफ्तार

स्थान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों ने हजारीबाग आकर प्रश्न पत्र किया था सॉल्व,घरा गया तीसरा आरोपी भी हजारीबाग का है रहने वाला
NEET UG परीक्षा, जारी है सीबीआई की कार्रवाई, हजारीबाग का युवक राजस्थान से गिरफ्तार
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने हजारीबाग से संजीव मुखिया गिरोह के कई प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है और अब भी इसे लेकर जांच चल रही है. सीबीआई ने इस जांच के लिए हजारीबाग को केंद्र बिंदु बना लिया है. इस बीच केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को राजस्थान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनका हजारीबाग से सबंध है. तीन में से दो राजस्थान के भरतपुर में दूसरे वर्ष के मेडिकल छात्र है, जबकि तीसरा हजारीबाग का रहने वाला है और गिरफ्तार किए गए सिविल इंजीनियर पंकज कुमार, आदित्य का करीबी है, जो एल्यूमीनियम बॉक्स से छेड़‌छाड़ करने और प्रश्न पत्र बाहर निकालने का आरोपी है. 

 

बताया जा रहा है कि भरतपुर के दोनों मेडिकल छात्रों ने हजारीबाग आकर पेपर सॉल्य किया था. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को सीबीआई ने राज गेस्ट हाउस के रसोइया मुकेश से भी पूछताछ की थी, जिसके मालिक राजकुमार सिंह को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. गेस्ट हाउस को भी सीबीआई ने सील कर दिया है. सूत्रों ने कहा कि राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ राजू सिंह को पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था. क्योंकि सीबीआई को यह पता चला था कि इस गेस्ट हाउस का इस्तेमाल कुछ परीक्षार्थियों को ठहराने के लिए किया गया था, जिन्हें परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र दिया गया था. इसलिए सीबीआई ने रसोइया मुकेश से पूछताछ की और उससे यह जानने की कोशिश की कि यहां कौन-कौन रुका था. 

 

टीम ने पूछताछ के बाद मुकेश को इस मामले में किसी से बात न करने की हिदायत भी दी है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई मुकेश के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नीट परीक्षा के दौरान गेस्ट हाउस में कितने लोग रुके थे. सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने गेस्ट हाउस के गेस्ट रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया था, लेकिन जांच एजेंसी का मानना  है कि शहर में रहने वाले मुखिया गिरोह के सदस्यों की पहचान छिपाने के लिए जानबूझकर  3 मई से 6 मई के बीच का रिकॉर्ड नहीं रखा गया. टीम ने छात्रों को हजारीबाग बस स्टैंड से राज गेस्ट हाउस तक लाने वाले ड्राइवर से भी पूछताछ की है. दोनों को सख्त हिदायत के साथ जाने दिया गया कि कोई भी जानकारी किसी से साझा न करें. दोनों ने सीबीआई को कई अहम जानकारियां भी दी है. बताया जा रहा है कि पटना में सिविल इंजीनियर पंकज कुमार, आदित्य और रॉकी से पूछताछ कर रही सीबीआई को सॉल्वर गैंग के सदस्यों के बारे में लगातार जानकारी मिल रही है और यही वजह है कि लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है.

 


 

हजारीबाग ओएसिस में परीक्षा देने वाले 20 छात्रों को मिले 600 या इससे अधिक नंबर, कुछ को मिला माइनस मार्क्स

नीट-यूजी पेपर लीक मामला सामने आने के बाद से ही चर्चा में आए ओएसिस स्कूल 25 मई को इस परीक्षा का केंद्र था. यहां विभिन्न स्कूलों के कुल 702 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. शनिवार को जब राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शहर और केंद्रवार परिणाम प्रकाशित किया है, तो ओएसिस स्कूल में परीक्षा देने वाले 702 छात्रों में से 20 ने 600 या 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. बताते चले कि ओएसिस स्कूल तब सवालों के घेरे में आ गया, जब इसके प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिसिपल मोहम्मद इम्तियाज आलम को नीट पेपर लीक में शामिल पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यहां तक कि हक न सिर्फ इस परीक्षा के कॉर्डिनेटर थे बल्कि सीबीएसई के भी सिटी कॉर्डिनेटर थे. 

 

इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने जब दोनों के अलावे कुछ अन्य लोगों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया, तो पेपर लीक की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में संजीव मुखिया गिरोह का नाम सामने आया. शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रिजल्ट जारी किया तो ओएसिस के रिजल्ट से पता चला कि उसके 20 छात्रों ने 600 या 600 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इन 20 छात्रों द्वारा प्राप्त अंक 603, 655, 685, 670, 616, 696, 612, 608, 602, 612, 675, 602, 687, 603, 651, 608, 617, 600, 633 और 655 हैं. कुछ छात्रों ने 10 27, 16, 17 और 29 अंक भी प्राप्त किये थे.यहां तक कि कुछ न्यूनतम अंक 14, 31, 32, 33, 34, 50, 32, 57, 26, 48, 50, 70, 30, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 58 और 48 हैं.
अधिक खबरें
दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा, पांच वाहनों में आपस में भिड़ंत, कई लोग घायल
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 1:35 PM

दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा हुआ हैं. चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी nh,19 के पास पांच वाहन में भीषण टक्कर हो गया, जिसमें एक स्कॉर्पियो ,एक गैस टैंकर ,दो ट्रेलर, एक ट्रक के बीच टक्कर हुआ हैं.

NGT के आदेश के बावजूद बरही में धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार
जून 24, 2025 | 24 Jun 2025 | 9:30 AM

एनजीटी के निर्देशों और रोक के बावजूद बरही प्रखंड में बालू का अवैध खनन और तस्करी बेरोकटोक जारी है. इसी क्रम में बरही अंचलाधिकारी अमित किस्कू के नेतृत्व में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू लदे छह ट्रैक्टरों को जब्त किया.

सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ घटना
जून 24, 2025 | 24 Jun 2025 | 9:13 AM

चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ मस्जिद के पास एक जिंदगी खामोशी से सड़क पर गिरकर बुझ गई. करीब रात 2 बजे, तेज रफ्तार में दौड़ती एक बाइक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और गिरते ही एक युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई.

बरही में आधी रात में गिरा घर का छत, दंपति की मौत
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 11:07 AM

बरही में अचानक घर की छत गिरने से दोनों पति-पत्नी की दबकर मौत हो गई. घटना बरही थाना अंतर्गत रसोईया धमना बाराटोला गांव का हैं. जहां रविवार बीती आधी रात में अचानक एक जर्जर घर का छत गिर गया. जिसमें दब कर एक दंपति की मौत हो गई.

भारी बारिश के बीच हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का जनसंपर्क, जलजमाव की समस्या पर त्वरित पहल
जून 19, 2025 | 19 Jun 2025 | 9:01 PM

हजारीबाग में गुरुवार को हुई लगातार भारी बारिश ने नगर निगम और एनएचएआई की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी. नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.