Monday, May 12 2025 | Time 00:21 Hrs(IST)
देश-विदेश


NEET UG 2025: नीट यूजी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन, फीस और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

NEET UG 2025: नीट यूजी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें आवेदन, फीस और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी हैं. यदि आप भी इस साल NEET UG की परीक्षा में बैठने का सपना देख रहे है तो जल्दी से रजिस्टर करें.

 

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

NEET UG 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट [neet.nta.nic.in](https://neet.nta.nic.in) पर जाना होगा. वहां पर पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स भरने के बाद, जरुरी दस्तावेज और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

 

परीक्षा पैटर्न में बदलाव

NEET UG 2025 का परीक्षा पैटर्न पहले की तरह होगा, जिसमें कोई नया सेक्शन (सेक्शन-B) शामिल नहीं किया जाएगा. परीक्षा में कुल 180 सवाल होंगे:

 


  • फिजिक्स- 45 सवाल

  • केमिस्ट्री- 45 सवाल

  • बायोलॉजी- 90 सवाल


सभी सेक्शन के सवाल हल करने होंगे और हर सही जवाब पर अंक दिए जाएंगे. परीक्षा में कुल 180 मिनट (3 घंटे) का समय मिलेगा.

 

महत्वपूर्ण तारीखें

परीक्षा तिथि: NEET UG 2025 की परीक्षा 3 घंटे की होगी, जो दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. 

रिजल्ट की संभावित तिथि: 14 जून 2025 

 


 

आवेदन फीस

आवेदन फीस केटेगरी के अनुसार तय की गई है:

जनरल केटेगरी: 1700 रूपए

ईडब्लूएस/ओबीसी: 1600 रूपए

एससी/एसटी/पीडब्लूबीडी/थर्ड जेंडर: 1000 रूपए

विदेशी सेंटर के लिए: 9500 रूपए

 

कौन कर सकते है आवेदन?

उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास या समकक्ष परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी के साथ) पास होना चाहिए.

 

कैसे करें आवेदन?


  • एनटीए की वेबसाइट [neet.nta.nic.in](https://neet.nta.nic.in) पर जाएं.

  • NEET UG 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.

  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.


 

परीक्षा के लिए हेल्पलाइन


  • किसी भी समस्या के लिए आप एनटीए से संपर्क कर सकते हैं:

  • कॉल करें: 011-40759000/011-69227700 

  • ईमेल: [email protected]


 

NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर सभी जानकारियों को सही तरीके से समझें और समय से रजिस्टर करें. यह परीक्षा आपके मेडिकल करियर का पहला कदम हो सकती हैं.

 

अधिक खबरें
Operation Sindoor: मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी, प्रेस ब्रीफिंग में बोले DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई- हमारे 5 जवान शहीद
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 7:49 PM

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की तीनों सेनाओं की ओर से रविवार को प्रेस ब्रीफिंग की गई. इस दौरान डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि आप सभी अब तक उस क्रूरता और नृशंस तरीके से परिचित हो चुके हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की असमय हत्या कर दी गई थी. जब आप उन भयावह दृश्यों और परिवारों के दर्द को जोड़ते हैं, जो राष्ट्र ने हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हाल ही में हुए कई अन्य आतंकवादी हमलों के साथ देखा, तो हम जानते थे कि एक राष्ट्र के रूप में हमारे संकल्प को एक और मजबूत बयान देने का समय आ गया है. ऑपरेशन सिंदूर की अवधारणा आतंक के अपराधियों और योजनाकारों को दंडित करने और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी. मैं यहां जो नहीं कह रहा हूं, वह भारत का अक्सर कहा जाने वाला दृढ़ संकल्प और आतंकवाद के प्रति उसकी असहिष्णुता है. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "9 आतंकी ठिकानों पर किए गए इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह, जयशंकर के साथ की उच्च-स्तरीय बैठक, CDS और तीनों सेना के प्रमूख रहे मौजूद
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 5:23 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और तीनों सेना के प्रमुखों के साथ अपनी 7, नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग निवास स्थान पर बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित थे. बैठक पश्चिमी सीमा के साथ पाकिस्तान के साथ बढ़े हुए तनाव के दिनों के बाद हुई है. बीते दिन तनाव के बीच पाक और भारत सीजफायर के लिए मान गए थे. पर इसके बावजूद सीमा पार से हमले किये गए, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था.

संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 2:40 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गयी. हालांकि, इसके बावजूद बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से हमला किया गया. इधर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

Recruitment 2025: भारतीय कपास निगम ने निकाली भारतीय, 10वीं से MBA तक के स्टूडेंट्स कर सकते है आवेदन
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 2:27 PM

उन युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो सरकारी नौकरी करना चाहते है उनके लिए बंपर ऑफर है. भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCIL) ने जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और मैनेजमेंट ट्रेनी जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं.

डिटॉक्स वॉटर मदद करता है बॉडी फैट को कम करने में, जानें इसको कैसे बनाये?
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 2:09 AM

क्या आप भी अपने बॉडी के फैट को कम करने की कोशिश करते-करते हार मान चुके हैं ?क्या जिद्दी फैट आपका पीछा नही छोड़ रहा? और आप भी अपने फैट से बहुत परेशान हो गए है? क्या आप भी एक्सरसाइज रूटीन और डाइट अजमा कर थक गए है ? और आपको कोई सफलता नही मिली तो अब आपको अपने डाइट में एक बहुत ही आसान सा एक उपाय शामिल करना होगा. इससे आपको फैट को कम करने में बहुत मदद मिलेगी. डिटॉक्स वॉटर अपने रूटीन में शामिल करें, ये वॉटर सिर्फ ताजगी और ठंडक ही नही देता बल्कि इसमें पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं.