झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2025 नीमडीह पुलिस ने चलाया अवैध शराब व एंट्री क्राइम चेकिंग अभियान, भट्ठी ध्वस्त, एक बाइक जब्त
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: नीमडीह पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत मुरू गांव के नदी किनारे जंगल झाड़ में अवैध रूप से चलाए जा रहे अवैध महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं करीब 50 किलो जावा महुआ को विनष्ट किया गया. थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर अवैध देशी शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं 50 किलो जावा महुआ को विनष्ट किया गया. आगे उन्होंने कहा कि अवैध शराब भट्टी के संचालक का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा.एंटी क्राइम चेकिंग को लेकर उन्होंने जानकारी दिया कि चेकिंग के दौरान एक बीना नंबर बाइक को जप्त कर विधि सम्मत कारवाई किया जा रहा है. अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए जाने से क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है,सभी शराब माफियाओं में खौफ का माहौल है