संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: झारखंड से सटे पुरुलिया जिला के बाघमुंडी प्रखंड के बुरदा हाई स्कूल परिसर में गुरुवार को बाल विवाह रोकथाम, मासिक धर्म स्वच्छता और विभिन्न अपशिष्ट प्रबंधन सहित विभिन्न मुद्दों पर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत करके हुई.
इसके बाद उद्घाटन गीत-नृत्य और विस्तृत भाषण दिए गए. शिविर में बाल विवाह के हानिकारक पहलुओं और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जागरूकता पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. साथ ही, स्कूल परिसर में एक अनोखे अंदाज में प्लास्टिक दान शिविर का आयोजन किया गया. जहाँ स्कूल के छात्रों ने प्लास्टिक की बोतलों में प्लास्टिक कचरा भरकर शिविर में जमा किया और बदले में उन्हें अनोखे अंदाज में चॉकलेट और पेन मिले. वहीं, स्कूली छात्रा खुशी अड्डी, सृष्टि मेहता समेत कई छात्राओं ने इस शिविर में प्रखंड प्रशासन से वेंडिंग मशीन की मांग की.
हालांकि स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सुबोध चंद्र गरई ने इस विशेष जागरूकता शिविर के आयोजन के लिए ब्लॉक प्रशासन को धन्यवाद दिया और वेंडिंग मशीनों की मांग का समर्थन किया और शिक्षकों की समस्या को भी उजागर किया क्योंकि स्कूल में 1800 छात्रों के लिए केवल 8 शिक्षक हैं. स्कूल के कार्यवाहक शिक्षक के साथ, स्कूल के शिक्षकों में से एक और 2025 माध्यमिक परीक्षा के प्रभारी पुरुलिया जिला संयोजक डॉ सोमनाथ कुइरी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुरली मोहन मेहता, एसडब्ल्यूएम पर्यवेक्षक शांतिदेव चट्टोपाध्याय, बाल विवाह रोकने के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित बीना कालिंदी, बाघमुंडी ब्लॉक स्टाफ, स्कूल शिक्षक, छात्र और अन्य गणमान्य लोग इस दिन उपस्थित थे. अंत में, स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल परिसर में पेड़ लगाकर, प्लास्टिक की बोतलों से उसके चारों ओर बाड़ बनाकर जागरूकता का एक अनूठा संदेश दिया.