न्यूज11 भारत
रांची: राजधानी के छोटे-बड़े मैदान और हॉट-बाजार लगते वाले स्थलों में अब वहां गंदगी नजर नहीं आएगी. रांची नगर निगम ने ऐसे स्थलों को साफ करने के लिए "मेरा शहर साफ हो, इसमें हम सबका हाथ हो" विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत निगम क्षेत्र के स्थित सभी छोटे-बड़े मैदानों और वैसे स्थल जहां साप्ताहिक हाट-बाजार लगते हैं उसे स्वच्छ, सुंदर और कचरा मुक्त बनाया जाएगा. इसके लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस आदेश के तहत विशेष सफाई अभियान की शुरुआत 12.03.2021 को धुर्वा के शालीमार बाजार मैदान से हुई है.
आम लोगों से भी अपील, अभियान में हों शामिल
रांची के सभी वार्डों में अवस्थित मैदानों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि बच्चे-बुढ़े सभी मनोरंजन कर सकें. खेलकूद हो. सुबह-शाम लोग टहल सकें. इसके लिए नगर निगम ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि इस अभियान को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. ताकि, शहर के मैदानों की एक अलग पहचान एवं एक स्वच्छ वातावरण बन सके.
मैदान में गंदगी दिखे तो करें कॉल
रांची नगर निगम ने इस अभियान में आम लोगों के सहयोग की अपील करने के साथ मैदानों को साफ करने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है. निगम ने आम लोगों से कहा है कि किसी को भी अपने क्षेत्र के मैदान में गंदगी नजर आती है तो तुरंत हमारे कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0161-2200025 पर कॉल कर सूचित करें. इसके बाद उक्त मैदान से गंदगी को साफ किया जाएगा.