न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: संगीत की दुनिया के सरताज उस्ताद राशिद खान का निधन 55 साल की उम्र में हो गया है. जानकारी के अनुसार उनका इलाज 22 नवंबर से कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में चल रहा था. 9 जनवरी यानि मंगलवार को प्रोस्टेट कैंसर के कारण उनका निधन हो गया. आज राशिद खान का अंतिम संस्कार किया जाएगा. गायक के निधन से बॉलीवुड समेत देशभर में शोक की लहर है.साल 2022 में उस्ताद राशिद खान को पद्मभूषण पुरस्कार से नवाजा गया था.
बदायूं में हुआ था जन्म
1 जुलाई 1968 को उत्तरप्रदेश के बदायूं में उस्ताद राशिद खान का जन्म हुआ था. वो रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखते थे. इस घराने के फाउंडर उस्ताद इनायत हुसैन खान थे, जो राशिद के परदादा थे.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में दी है अपनी आवाज
आपको बता दें कि उस्ताद राशिद खान ने बॉलीवुड की फिल्मों में कई मशहूर गाने गाए है. उनके फेमस गानों में 2007 में रिलीज हुई जब वी मेट' का आओगे जब तुम ओ साजना गाना शामिल है.
इसके अलावा गायक ने फिल्म 'माय नेम इज खान' का अल्लाह ही रहम, फिल्म 'किसना: द वॉरियर पोएट' के गाने काहे उजाड़ी मोरी नींद, तोरे बिना मोहे चैन नहीं, 'शादी में जरूर आना' का सबसे मशहूर गाना तू बनजा गली बनारस सहित कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है.
PM मोदी ने जताया शोक
PM नरेंद्र मोदी ने राशिद खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट लिखा है कि 'भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत की महान हस्ती उस्ताद राशिद खान जी के निधन से दुख हुआ. संगीत के प्रति उनकी अद्वितीय प्रतिभा और समर्पण ने हमारी सांस्कृतिक दुनिया को समृद्ध किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनका निधन एक खालीपन छोड़ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा. मेरा उनके परिवार, बेशुमार प्रशंसकों और शिष्यों के प्रति हार्दिक संवेदना.'