Tuesday, Jun 17 2025 | Time 04:38 Hrs(IST)
क्राइम


मुंशी अपहरणकांड का खुलासा, पुलिस ने 4 अपहर्ता को किया गिरफ्तार, 9 लाख कैश और हथियार बरामद

मुंशी अपहरणकांड का खुलासा, पुलिस ने 4 अपहर्ता को किया गिरफ्तार, 9 लाख कैश और हथियार बरामद

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव में बलबल नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्यस्थल से मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता का अपहरण कर फिरौती मांगे जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देश पर गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने महज 48 घंटे में अपहरण कांड का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उनके पास से 9.05 लाख रु.  नकद, हथियार, तीन बाइक, आठ मोबाइल और लूटा गया सामान भी बरामद किया है. 


बता दें कि यह घटना 31 मई की रात घटी थी, जब अज्ञात अपराधियों ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए मुंशी का अपहरण कर लिया था. वारदात के दौरान अपराधी एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और सीसीटीवी का डीवीआर भी लूटकर फरार हो गए थे. 



जिसके बाद एसपी सुमित अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया शुभम खंडेलवाल (IPS) के नेतृत्व में SIT का गठन किया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के सहारे अपहरण की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए चार कुख्यात रामेश्वर कमार उर्फ रमाकांत, दीपक यादव, राजन यादव उर्फ टार्जन और सुभान अंसारी को गिरफ्तार किया. इनमें से दो अपराधियों पर विभिन्न जिलों के कई थानों में हत्या, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें- नशे में धुत युवक ने दो लोगों की बेरहमी से कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार



एसपी अग्रवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, योजना संबंधी डायरी, मोबाइल, बाइक व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने सभी व्यवसायियों व ठेकेदारों से अपील की कि किसी भी प्रकार की धमकी या रंगदारी के मामले में तत्काल पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि चतरा पुलिस अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इस सफल कार्रवाई में SIT के साथ डीएसपी वसीम रजा, इंस्पेक्टर अनिल उरांव, थाना प्रभारी कुमार गौतम, अनुसंधानकर्ता अशोक पांडेय और तकनीकी शाखा की टीम भी शामिल थे.

अधिक खबरें
पति ने पत्नी को होटल रुम में प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, प्रेमी ने पति को गायब कराने की दी धमकी
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 3:46 PM

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक होटल में पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई. इस घटना में पत्नी व उनके परिजन के उपर मुकदमें में फंसाने को लेकर धमकी दी जा रही है. कोर्ट के आदेश पर परिजनों के उपर केस भी दर्ज किया जा चुका है.

रांची में नाबालिक बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जून 16, 2025 | 16 Jun 2025 | 2:13 PM

राजधानी रांची में नाबालिक बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया हैं. ब्लैकमेलिंग और वीडियो वायरल करने लेकर शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की हैं.

एक नहीं दो नहीं तीसरे प्रेमी को छोड़ चौथे संग जीवन बिताने को जिद पर अड़ी महिला, बोली- अब कहीं नहीं जाएंगे..
जून 15, 2025 | 15 Jun 2025 | 5:32 PM

प्यार के बारे में तो बहुत कुछ सुना होगा आपने पर बदांयु से एक इसी तरह की खबर सामने आ रही है जो कि एक विवाहिता की प्रेम कहानी है, इस कहानी को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शादी शुदा होने के बाद भी महिला के तीन और प्रेमी के संग चक्कर चल रहा था. और फिर

राजा रघुवंशी के डेडबॉडी से निकल रहे थे कीड़े, भाई के मन में उठा ये सवाल, लोगों से कर दी अपील
जून 15, 2025 | 15 Jun 2025 | 3:16 PM

समाज में हर रोज कोई न कोई आपराधिक घटना होती रहती है. उनमें से कुछ घटना ऐसी भी होती है जो काफी दिनों तक हमारे जहन में बनी रहती है.

प्रेम-प्रसंग में युवक की गई जान, अपने ही रिश्तेदारों पर जान से मारने का आरोप
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 6:56 PM

दिल्ली के सीलमपुर इलाके से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक 19 वर्षीय युवक को प्रेम प्रसंग के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना में लड़की के पिता व भाई के उपर आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है.