Thursday, May 29 2025 | Time 03:41 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने ग्रहण की लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर की सदस्यता

शहर में स्वास्थ्य, स्वच्छता और हरियाली को लेकर हुईं कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने ग्रहण की लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर की सदस्यता

संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़11भारत


पलामू/डेस्क: नगर निगम मेदिनी नगर के नगर आयुक्त जावेद हुसैन आज लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के मानक सदस्य बनाए गए. इस अवसर पर आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ ने हुसैन को क्लब की सदस्यता प्रदान की.

 

सदस्यता समारोह के दौरान डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ ने लायंस क्लब के उद्देश्य, सामाजिक दायित्व और कार्यपद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि लायंस क्लब न केवल सामाजिक सेवा का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु सतत रूप से कार्य करता रहा है.

 

कार्यक्रम में विशेष रूप से आगामी स्वास्थ्य परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई. डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि लायंस क्लब मेदिनी नगर द्वारा एक विशाल सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम नागरिकों, स्कूल शिक्षकों, नगर निगम कर्मचारियों एवं स्वंयसेवकों को जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

 

इस पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने न केवल सहमति जताई, बल्कि इस प्रशिक्षण शिविर को नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार की पहलें अति आवश्यक हैं और नगर निगम इसका हरसंभव सहयोग करेगा. इस कार्यक्रम में शहर के नामचीन डॉक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

 

इसके साथ ही हुसैन ने शहर के सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के उन्नयन के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा करते हुए कहा कि "ग्रीन पलामू, क्लीन पलामू" की अवधारणा को साकार करने हेतु मेदिनीनगर शहर में एक 2 किलोमीटर लंबा 'ग्रीन कॉरिडोर' विकसित किया जाएगा. जिसमें नगर निगम क्षेत्र में पौधारोपण कर उसे बचाने एवं बड़ा करने तक सुनिश्चित की जाएगी ताकि आने वाले 10 वर्षों में निगम क्षेत्र एक ग्रीन सिटी के रूप में नजर आने लगे साथी निगम क्षेत्र में बनने वाले कॉरिडोर आम नागरिकों के घूमने-फिरने, व्यायाम, योग एवं स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों के लिए समर्पित होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना में लायंस क्लब के विचारों और अनुभवों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

 

नगर आयुक्त ने लायंस क्लब के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में नगर निगम द्वारा संचालित प्रत्येक सामाजिक अभियान में लायंस क्लब को सहभागी संस्था के रूप में सम्मिलित किया जाएगा. इससे दोनों संस्थाएं मिलकर नागरिकों के हित में प्रभावी कार्य कर सकेंगी.

 

आने वाले सत्र 2025 -26 के अध्यक्ष  गुरबीर सिंह ने बताया कि अपने सत्र में नगर निगम कर्मियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी जिससे सफाई कर्मी हो या निगम के कर्मी के लिए एक विशेष प्रकार सेवा हम लोग देने का प्रयास अवश्य करेंगे शिक्षा एवं स्वास्थ्य जुड़ा हुआ कोई भी समस्या नगर निगम कर्मचारियों को हो तो कभी भी लायंस क्लब मेदिनीनगर से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं

 

क्लब के सभी सदस्यों ने नगर आयुक्त का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में शहर की सामाजिक और भौतिक संरचना में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा.इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिद्धार्थ सचिन निलेश चंद्र कोषाध्यक्ष डॉ निशांत कार्यकारिणी सदस्य गुरवीर सिंह रोहित जैन विकास शेट्टी एवं एवं रणजीत मिश्रा उपस्थित रहे. सभी ने एकमत होकर समाज सेवा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

 

अधिक खबरें
चलानी किला शाहपुर मे राजा मेदनीराय सामुदायिक भवन का निर्माण होगा: आलोक चौरसिया
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:58 AM

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल माननीय विधायक डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा श्री आलोक चौरसिया जी से मिलकर चलानी किला शाहपुर पलामू के प्रांगण मे राजा मेदनीराय सामुदायिक भवन निर्माण की मांग रखी. साथ ही झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि पलामू के चेरो बंश के राजा मेदनीराय का स्मृति शेष चलानी किला आज बिना देख-रेख के खंडर हो गया है. माननीय विधायक जी के सौजन्य से एक तरफ चार दिवारी का निर्माण हुआ है मगर वो भी अधुरा है.

पलामू में सुरक्षा बल और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़,नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां ढेर
मई 27, 2025 | 27 May 2025 | 10:32 AM

लामू में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार शाम से मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीताचुआं इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक प्रमुख नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है. मुठभेड़ सोमवार शाम लगभग 7 बजे शुरू हुई और मंगलवार सुबह तक इलाके में गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती रहीं. पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

पति ने पत्नी को अपने ही घर में प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा
मई 26, 2025 | 26 May 2025 | 10:52 AM

बिचलाडीह गांव की एक विवाहिता का प्रेम प्रसंग अब मोहम्मदगंज थाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. रविवार की दोपहर पुलिस ने महिला को उसके ससुराल भेजा, लेकिन पति ने दरवाज़ा नहीं खोला. इसके बाद वह प्रेमी छोटू अग्रवाल के घर पहुंची, लेकिन वहां भी परिवार वालों ने दरवाज़ा नहीं खोला. निराश होकर महिला ने चंदन के घर के पीछे के दरवाजे से घुसने की कोशिश की. यह नजारा देख गांव में भारी भीड़ जुट गई और फिर दिनभर हंगामा होता रहा. इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत शुक्रवार रात हुई, जब महिला को उसके पति ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में घर में रंगे हाथ पकड़ लिया.

हम पार्टी का संगठनात्मक विस्तार, सीमा देवी बनीं महिला मोर्चा अध्यक्ष, रमेश उरांव बने एससी-एसटी मोर्चा अध्यक्ष
मई 25, 2025 | 25 May 2025 | 6:42 PM

मेदिनीनगर हम पार्टी सेक्युलर का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन परिसदन भवन मेदिनीनगर के सभागार में आयोजित किया गया.

पूर्व CM रघुवर दास का पलामू आगमन 26 को, 27 मई को संगोष्ठी में लेंगे भाग,कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक
मई 25, 2025 | 25 May 2025 | 3:42 PM

पलामू भाजपा जिला कार्यालय मे अमित तिवारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में 27 मई को अहिल्याबाई होलकर के 300 वीं जयंती पर आयोजित होने वाले संगोष्ठी की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. संगोष्ठी में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास मुख्य वक्ता होंगे. संगोष्ठी के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख एवं सक्रिय कार्यकर्ता, नेता सहित अधिकांश महिलाएं भी भाग लेगी. संगोष्ठी कार्यक्रम 27 में को दीनदयाल सभागार टाउन हॉल में प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा. अमित तिवारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 26 मई की देर शाम तक मेदिनीनगर परिसदन भवन पहुंच जाएंगे. ठाकुरबाड़ी रेडमा चौक पर रघुवर दास का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा भी किया जाएगा.