सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड अंतर्गत टेरपा गांव में मुंडा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ. सोमवार के पहले सुबह भोक्ताओं ने लोटन सेवा किया. इसके बाद दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति का परिचय दिया. बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने फीता काटकर छऊ नृत्य और मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुंडा पूजा हमारी संस्कृति की पहचान है. इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारगी भी बढ़ती है. आसपास के ग्रामीणों ने छऊ नृत्य और मेला का खूब आनंद उठाया. मौके पर पालू मुखिया पानो देवी , जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, कटिया मुखिया किशोर महतो आदि उपस्थित थे. इधर पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मुंडा पर्व की शुभकामनाएं दी.
आयोजन को सफल बनाने वालों में संतोष कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार महतो, कोषाध्यक्ष राजन कुमार मुंडा, उपाध्यक्ष रिंकू मिश्रा, सह- सचिव सोना प्रताप सिंह, सह कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार महतो, अजय कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह संध्या देवी, विक्की सिंह,विनोद यादव, हरिदास साव,अमित कुमार, राजेन्द्र साव, रामपुकार सिंह,विकाश यादव राजेंद्र गिरी ने सहयोग किया.