Monday, May 12 2025 | Time 00:32 Hrs(IST)
झारखंड


यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में हुआ ढेर, 23 से अधिक मामले थे दर्ज

दो माह से गोविंदपुर के अमलताश सिटी में छुपा था यूपी का मोस्ट वांटेड अपराधी
यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, मुख्तार गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में हुआ ढेर, 23 से अधिक मामले थे दर्ज

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग का मुख्य शूटर अनुज कन्नौजिया को जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अमलताश सिटी के पास उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने शनिवार रात 10.39 बजे मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं मुठभेड़ में एसटीएफ के एक अधिकारी डीके शाही घायल हो गए. उन्हें टीएमएच में दाखिल कराया गया हैं. बता दे कि, अपराधी पर ढाई लाख रुपये का इनाम था और यूपी पुलिस के मोस्ट वांटेड की सूची में उसका नाम शामिल था. उसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने हथियार, मोबाइल और वाहन की बरामदगी की हैं. देर रात तक पुलिस का सर्च अभियान चलता रहा. जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके को सील कर दिया गया हैं. किसी को भी अमलताश सिटी की ओर जाने नहीं दिया जा रहा हैं. पुलिस के मुताबिक, अनुज कनौजिया हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराधों में संलिप्त था. उस पर 23 से अधिक आपराधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश के मऊ समेत अन्य जिले में दर्ज था. वह काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

 

इधर मिली जानकारी के अनुसार, अनुज कन्नौजिया जमशेदपुर के गोविंदपुर में कई दिनों से ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था. उसके दो माह से अमलताश सिटी में छुपे होने की जानकारी उत्तर प्रदेश के एसटीएफ को मिली थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार रात पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची. चारों ओर से पुलिस ने घेराबंदी कर रखा था. जैसे ही पुलिस ने अपराधी के ठिकाने पर दस्तक दी. अपराधी ने अंदर से गोलियां चलाई. जो एसटीएफ के एक अधिकारी को लगी. जवाब में एसटीएफ की ओर से भी गोलियां दागी गई. दोनों ओर से 60 से 70 राउंड गोलियां चली. घटना में अपराधी मारा गया. इससे पहले गोलियों की आवाज सुनकर अमलताश सिटी और आसपास के लोगों में दहशत हो गया कि आखिर हो क्या रहा हैं. बाद में अपराधी के मारे जाने की सूचना के बाद लोग आपस में चर्चा करते रहे कि वांटेड अपराधी इतने दिन से छुपा हुआ था इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी.

 


 


 

अधिक खबरें
बजरंग दल बुंडू द्वारा “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” प्रतियोगिता आयोजित, स्थानीय कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 9:20 PM

बजरंग दल, बुंडू के सभागार में आज “चित्रकारी : सपनों का कैनवास” विषय पर एक आकर्षक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र की सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा के प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध चित्रकार मनीष कुमार महतो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

निर्लज्जता की हद पार कर दी हेमंत सरकार ने: बाबूलाल मरांडी
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 8:10 PM

नेता प्रतिपक्ष और भाजजप प्ररदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि निर्लज्जता की भी एक हद होती है, पर Hemant Soren सरकार ने तो उसे भी पार कर दिया है. झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहाँ बीते दस दिनों से डीजीपी का पद खाली है और जो ‘डीजीपी’ जैसे काम कर भी रहा है, वो बिना वेतन के सेवा दे रहा है! वाह मुख्यमंत्री जी, ये तो नया भारत निर्माण है — ‘बिना वेतन, बिना संवैधानिक वैधता, सिर्फ भ्रष्टाचार के दम पर प्रशासन’!

हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज के पास जमीन विवाद मामले की जांच करने पहुंची NCST सदस्य आशा लकड़ा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 6:32 PM

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर आदिवासी जमीन को कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में की गई. शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग रेस हुआ और आयोग की सदस्या आशा लकड़ा जांच के लिए मौके पर पहुंची. मौके पर हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सहित कोतवाली डीएसपी भी मौजूद हैं.

आतंकवादी संगठनों के समर्थन में इंस्टाग्राम में पोस्ट करने वाले नाबालिग को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 4:35 PM

ISIS, अलक़ायदा और तालिबान के समर्थन में इंस्टाग्राम में पोस्ट करने वाले नाबालिग को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ़्तार किया है. उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला गया बच्चे का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मई 11, 2025 | 11 May 2025 | 3:43 PM

देवघर के सारवां थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मणिगढ़ी गांव के 11 वर्षीय प्रीतम कुमार की मौत किसी जहरीले सांप के काटने से हुई थी. जिसके बाद उसे दफनाया गया था. लेकिन मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया. मृतक के परीजनों ने बाद में हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.