न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पाक मुहर्रम के मौके पर कर्बला की कुर्बानी पर नेक संदेश दिया है. डॉ इरफान ने सोशल मीडिया पर यह संदेश दिया है. उन्होंने अपने पाक संदेश में कहा-
जब कर्बला की तपती ज़मीन पर हज़रत इमाम हुसैन अ.स. अपने चंद साथियों के साथ घिरे थे —
ना पानी था, ना खाना, ना हथियारों की ताक़त…
लेकिन उनके पास था सच का हौसला,
ज़ुल्म के खिलाफ अडिग जज़्बा,
और अपने उसूलों के लिए हर कुर्बानी देने का संकल्प।
उन्होंने यज़ीद जैसे अत्याचारी को खलीफा मानने से इनकार कर दिया,
और अपने परिवार समेत सब कुछ कुर्बान कर दिया,
मगर धर्म और इंसाफ के रास्ते से नहीं हटे।
मुहर्रम हमें याद दिलाता है कि इंसान की असली ताक़त उसकी सच्चाई, उसके आदर्श और उसकी नीयत होती है।
मुहर्रम सिर्फ मातम नहीं, यह अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का पर्व है।
यह दिन हमें सिखाता है कि कठिन से कठिन समय में भी सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
इस मुहर्रम, आइए हम हज़रत हुसैन अ.स. के उसूलों को याद करें और उन्हें अपने जीवन में उतारें।
यह भी पढ़ें: बेतिया में गांव को लेगों ने अधेड़ व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला, परिजनों ने लगाया आरोप
https://www.news11bharat.com/in-bettiah-villagers-crushed-a-middle-aged-man-to-death-with-a-tractor-family-alleges/bihar/news/69116.html