Sunday, Aug 31 2025 | Time 06:51 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात, विस्थापितों के लिए उचित मुआवजे और पुनर्वास की मांग

विस्थापित परिवारों को उनका पूरा हक़ और सम्मान मिले, यही हमारी प्राथमिकता: मनीष जायसवाल
सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात, विस्थापितों के लिए उचित मुआवजे और पुनर्वास की मांग
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क:- हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एनटीपीसी की कोयला खनन परियोजनाओं से प्रभावित विस्थापित परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उनसे विस्थापितों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और ठोस समाधान की मांग की.

 

सांसद जायसवाल ने मंत्री खट्टर को हजारीबाग जिले में एनटीपीसी की चार प्रमुख परियोजनाओं यथा पकरी बरवाडीह, केरेडारी, चट्टी-बरियातू और पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट से जुड़े विस्थापितों की गंभीर समस्याओं से विस्तारपूर्वक अवगत कराया.

उन्होंने मंत्री से भूमि अधिग्रहण मुआवजे को बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि पहले तय की गई ₹20 लाख प्रति एकड़ की राशि को मार्च 2020 में बढ़ाकर ₹24 लाख किया गया था, लेकिन वर्तमान में बढ़ती महंगाई और बाज़ार मूल्य को देखते हुए इसे बढ़ाकर ₹40 लाख प्रति एकड़ किया जाना चाहिए.

सांसद जायसवाल ने 'कट-ऑफ डेट' की समस्या पर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि इस प्रावधान के कारण कई पात्र युवा (विशेषकर 18 वर्ष से ऊपर के) मुआवजे और पुनर्वास लाभ से वंचित रह जाते हैं, जबकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया 20-25 वर्षों तक जारी रहेगी. उन्होंने आग्रह किया कि लाभुकों का निर्धारण वास्तविक अधिग्रहण की तिथि के आधार पर किया जाए. पुनर्वास राशि के संबंध में जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक पात्र सदस्य को ₹10 लाख दिए जाते हैं, जिसे बढ़ाकर ₹15 लाख किया जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी मांग की कि भूमि रिकॉर्ड में दर्ज उन विस्थापितों को भी लाभ मिले जो विभिन्न कारणों से पलायन कर चुके हैं.

 

सांसद मनीष जायसवाल ने विशेष जोर देकर कहा कि विकास परियोजनाओं के नाम पर किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. विस्थापित परिवारों को उनका पूरा हक़ और सम्मान मिले, यही मेरी प्राथमिकता है.

 

 
अधिक खबरें
10 लक्षण पर्व के तीसरे दिन
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 6:01 PM

जैन धर्म के 10 लक्षण पर्व का तीसरा दिन "उत्तम आर्जव धर्म" बहुत ही धूमधाम के साथ दोनों जैन मंदिर में मनाया गया. पर्व की शुरुआत अभिषेक शांति धारा और पूजन विधान हरसो उल्लास के साथ की गई, * इस धर्म की विशेषता सरलता मायाचार का

हज़ारीबाग़ समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (DISHA) की हुई समीक्षा बैठक
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 5:54 PM

हजारीबाग़ समाहरणालय सभागार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (DISHA) की बैठक शनिवार को आयोजित की गई.इस बैठक में हजारीबाग़ सांसद मनीष जायसवाल,

जल-जंगल-जमीन पर हमला बर्दाश्त नहीं, अक्टूबर से पूरे राज्य में होगा उलगुलान - भुवनेश्वर मेहता
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 4:20 PM

झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह सीपीआई के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने शनिवार को पगमिल रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि विस्थापन

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कोल स्टॉक डंप यार्ड में लगी आग में लाखों टन कोयला जलकर राख
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 8:17 PM

एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना के कोल स्टॉक डंप यार्ड में आग लगने से लाखों टन कोयला जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है इस स्टॉक में लगभग एक माह पूर्व से आग लगी है. और इस कोयले की धुआं से आसपास

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 1:42 PM

चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदहा चेक पोस्ट के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.