न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवदेन शुरू हो चुके हैं. इस समय में BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP समेत विभिन्न विभागों के 26 हजार से ज्यादा रिक्त हैं. जिन्हें इन भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइच ssc.nic.in से ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं.
ऑनलाइन भर सकेंगें आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसमें आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान में छूट मिल जाएगी. आवेदने शुल्क का भुगतान उम्मीदवार BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलेगी
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 01 जनवरी 2024 तक एप्लीकेशन फीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि एप्लीकेशन में सुधार कर पाने के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 04 जनवरी से 06 जनवरी 2024 तक खुली रहेगी.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इसके लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या 10वीं पास उम्मीदवार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिनकी आयु सीमा 01 जनवरी 2024 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए. लेकिन कुछ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसके लिए वेबसाइट पे पूरी जानकारी मिल जाएगी. सीबीई,पीएसटी,पीईटी,मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा होंगें. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे.