न्यूज11 भारत
रांची: राजधानी सहित अब राज्य भर में वाहन की फिटनेस जांच कराने के लिए 1 अप्रैल से ऑनलाइन डेट बुकिंग करने की सुविधा शुरू हो गई है. अब वाहनों के फिटनेस जांच के लिए संबंधित मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) का Online Appointment Book करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. व्यवसायिक वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र निर्गमन के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया वेबसाईट https://parivahan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन हो चुका है. वाहन के फिटनेस जांच के लिए Online Appointment प्राप्त करने के क्रम में रजिस्टर्ड वाहन के मालिक के मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) को दर्ज कर ही Appointment प्राप्त किया जा सकता है. इस संबंध में राज्य के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने सभी वाहन मालिकों से कहा है कि परिवहन विभाग के वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/vahanservice/vahan/ui/otherservices/editMobileNumber.xhtml के माध्यम से पहले अपना मोबाइल नंबर अद्यतन कराना सुनिश्चित करें. इसके बाद ही वाहन के फिटनेस जांच के लिए Online Appointment प्राप्त करने की कार्रवाई करें. मालूम हो कि Online Appointment Schedule के अनुरूप संबंधित मोटरयान निरीक्षक के समक्ष वाहन जांच के लिए प्रस्तुत करना होगा.
जांच कराने के लिए होना पड़ता था परेशान
गाड़ियों का फिटनेस करवाने के लिए वाहन मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार लंबे इंतजार के बाद ही जांच होती थी. फिटनेस जल्दी कराने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों से मिन्नत करनी पड़ती थी. अधिकारी अपनी मर्जी से जांच की तिथि तय करते थे. थोड़ा पहले या पीछे तिथि करने से इंकार करते थे. मगर अब अधिकारियों व कर्मचारियों की मिन्नत करने की जरूरी ही नहीं होगी. घर बैठे ही फिटनेस के लिए अपनी सुविधा अनुसार अप्वाइनमेंट लेकर गाडिय़ों की फिटनेस जांच समय पर आसानी से होगी.