Wednesday, Aug 13 2025 | Time 00:53 Hrs(IST)
झारखंड


एंटानानारिवो में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

एंटानानारिवो में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज एंटानानारिवो में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह में भाग लिया. अपने संबोधन के दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने भारत में हाल के घटनाक्रमों के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश के तेजी से हो रहे आर्थिक परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने नया भारत के विजन को साझा किया और वैश्विक विकास के प्रमुख चालक के रूप में भारत के उभरने को रेखांकित करते हुए, विकसित भारत 2047 के रोडमैप पर विस्तार से बताया.

 

मंत्री सेठ ने मेडागास्कर में भारतीय समुदाय को भारत-मेडागास्कर साझेदारी को और मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया. इस रिसेप्शन में सैकड़ों भारतीय प्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें बोहरा, खोजा, इस्माइली (आगा खान) और हिंदू समाज समुदायों के प्रतिनिधि शामिल थे. भारत के साथ उनकी सक्रिय भागीदारी और स्थायी संबंध दोनों देशों के बीच जीवंत लोगों से लोगों और सांस्कृतिक संबंधों की आधारशिला बने हुए हैं. उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में बंडारू विल्सनबाबू, मेडागास्कर में भारत के राजदूत भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी, मेडागास्कर में भारतीय सामुदायिक संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल थे.

 


 

अधिक खबरें
गंगा मंडल में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना, 13 और 14 अगस्त को साहेबगंज के सभी स्कूल बंद करने का आदेश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:43 PM

निचली गंगा मंडल-2, में 11 अगस्त को 13 सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभवना है. ऐसी परिस्थिति में साहेबगंज जिला में वैसे सरकारी एवं निजी विद्यालय जो गंगा नदी के किनारे अवस्थित है और बाढ़ से प्रभावित है, 13 अगस्त और 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसको लेकर साहेबगंज डीसी ने आदेश जारी किया है. सभी बाढ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित किया जाता है कि इस आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे.

नेमरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, देखें PHOTOS
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 10:24 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी आज नेमरा पहुंचे. सामने खड़े थे हेमंत सोरेन—सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर डॉ. अंसारी की आंखें भी नम हो गईं. उन्होंने कहा कि "सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा. ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े." डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन हमारे राम से भी बढ़कर हैं, और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में, चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा. इस मुलाकात के दौरान डॉ इरफान अंसारी काफी भावुक दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री को सांत्वना दी.

कल राजधानी रांची के इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, देख लें पूरी डिटेल्स
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 7:27 PM

विद्युत शक्ति उपकेंद्र -पॉलीटेक्निक में पावर ट्रांसफार्मर, वीसीबी, बसबार इत्यादि में 13 अगस्त 2025 को सामान्य अनुरक्षण कार्य किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 92वीं बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 6:42 PM

प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 92वीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने राज्य में वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 5:56 PM

घूस लेने के मामले में चान्हों अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि आरोपी पर आरोप गठित होना है. इससे पूर्व बेंजामिन कुजूर ने खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए डिसचार्ज पिटीशन दाखिल किया है.