न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर हैं. हादसे में अब तक 5 श्रद्धालुओं की मौत और 25 से ज्यादा लोगों की घायल होने की पुष्टि हुई हैं. इस दुखद घटना पर झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने भी गहरा शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक संवेदनात्मक संदेश साझा किया.
मंत्री इरफान अंसारी ने लिखा, "देवघर के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस की भीषण दुर्घटना बेहद हृदयविदारक है. अब तक 5 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 23 के घायल होने की सूचना है."
उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है कि घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए और जिन मामलों में जरुरत हो, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जाए. मंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान हो.