न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची जिला के प्रिय और प्रसिद्ध शहर काजी मुफ्ती मुहम्मद कमर आलम कासमी जो मदरसा हुसैनिया कडरू रांची के शिक्षक और हवारी मस्जिद कर्बला चौक रांची के खतीब उपदेशक हैं. आज उन्होंने जामा मस्जिद कडरू हज हाउस के सामने अपने नये कार्यालय से शहर काजी का काम शुरू किया. इस कार्यालय का उद्घाटन झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री श्री हफीजुल हसन अंसारी ने किया. मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि शहर काजी, मैरिज ब्यूरो और इंटीरियर डिजाइन का काम एक ही ऑफिस में आसानी से होंगे.
उन्होंने कहा कि किसी का रिश्ता लगाना भी इबादत का काम है. वहीं शाह रेसीडेंसी के निदेशक शाह उमैर ने कहा कि चूंकि शहर काजी मुफ्ती कमर आलम कासमी का घर सरना टोली कडरू में है. लोगों को पंजीकृत विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने और शहर काजी से मिलने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. दोस्तों और मिलने जुलने वाले लोगों के आग्रह पर शहर काजी मुफ्ती कमर आलम कासमी ने अपना ऑफिस घर से बाहर लाने का फैसला किया. जिसका लोगो ने स्वागत किया. और उन्हें बधाई दी. मुफ्ती मुहम्मद कमर आलम कासमी ने कहा कि एक ऑफिस से कई तरह के काम होंगे. मेरा बेटा हस्सान इसी ऑफिस में इंटीरियर डिजाइन और घर निर्माण से संबंधित सभी कार्य करेगा. साथ ही मैरेज ब्यूरो का काम भी देखेंगे. आप घर के डिजाइन, घर की मैपिंग, योजना और घर से संबंधित कार्य के लिए भी हमसे संपर्क कर सकते हैं.
इस मौके पर हजरत मौलाना कारी एहसान, मौलाना अंसारुल्लाह कासमी, शाह उमैर, पत्रकार आदिल रशीद, हाफ़िज़ अफ़रूज़, हाफ़िज़ फ़िरोज़ नूरी, हाफ़िज़ मुनीर आलम, हाफ़िज़ सईद, कारी अख़लद, कारी असद हुसैन, कारी रिज़वान, कारी इलियास, कारी इसराइल, कारी अब्दुल माजिद, काज़ी मुश्ताक, मास्टर अतहर, मुफ़्ती अज़हरुद्दीन, कारी शकील, मौलाना अनस, मौलाना फारूक कासमी, मौलाना साजिद, मौलाना इरफानुल्लाह, मौलाना फारूक, हाफिज जुबैर, हाफिज हुजैफा, मौलाना शोएब अख्तर, हाजी मुकीद, हाजी अब्दुल रहीम, शुज्जाउद्दीन, अलीमुद्दीन, सुल्तान, हाजी हनीफ, हफीजुल हसन, लतीफ अहमद, इंजीनियर अब्दुल हलीम, इकराम उल हसन, आदि शामिल हुए और नए ऑफिस के लिए बधाई दी.