न्यूज11 भारत
नई दिल्ली/डेस्क: झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंत्री अंसारी की हालत स्थिर है और वह फिलहाल दिल्ली में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह और अंतिम मेडिकल जांच के बाद ही उनके झारखंड लौटने की संभावना है.
परिजनों और करीबी सहयोगियों ने बताया कि मंत्री हफीजुल हसन की सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और अब वह धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार और पार्टी के कई नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. गौरतलब है कि मंत्री अंसारी को हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई थी.