Monday, Aug 18 2025 | Time 03:37 Hrs(IST)
देश-विदेश


नीम के पेड़ से निकला दूध, क्या सचमुच इस पेड़ में है अलौकिक शक्तियों का वास, जानिए पूरी रिपोर्ट

नीम के पेड़ से निकला दूध, क्या सचमुच इस पेड़ में है अलौकिक शक्तियों का वास, जानिए पूरी रिपोर्ट

न्यूज11 भारत


रांची: इसे चमत्कार कहें या कोई और वजह लेकिन प्रकृति से उलट कोई घटना ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या कोई अलौकिक शक्ति है जो समय समय पर प्रकट होकर अपनी उपस्थिती दर्ज कराती है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के दौसा जिले के भांडारेज कस्बे से प्रकाश में आया है. यहां एक नीम का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पेड़ की चर्चा में आने का कारण है कि नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकलते देखा गया है. दूध की तरह दिखनेवाला ये पदार्थ नीम के पेड़ से निकलकर तना के सहारे जमीन पर काफी मात्रा में जमा हो रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इस दृश्य को देखने के लिए इकट्ठा हो गए और तरल पदार्थ को लोग भगवान का चमत्कार मान घर भी ले जा रहे हैं. 

 


 

इस पदार्थ में नहीं है कड़वाहट

 

नीम के पेड़ से दूध निकलने की घटना ने एक ओर जहां लोगों को अचरज में डाल दिया है वहीं दूसरी ओर लोगों के मन में आस्था का भी तार छेड़ दिया है. लोगों के बीच यह कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस नीम के पेड़ को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग रही है. इस दृश्य को देखने वाले लोग कह रहे हैं कि यह अलौकिक है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि इस नीम से निकलने वाले पदार्थ से खुजली व अन्य स्कीन की बिमारियां खत्म हो रही हैं. इस पेड़ को देखने आस पास के गांवों से भी लोग पंहुंच रहे. स्थनीय लोगों ने बताया कि पेड़ से निकलने वाले पदार्थ में कड़वाहट बिलकुल नहीं है एक स्थानीय महिला राजंती देवी ने बताया कि नीम की पत्तियां और छाल में कडवाहट होती हैं, लेकिन कड़वाहट का पर्याय माने जाने वाले नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ में कड़वाहट नहीं है. नीम से निकल रहे दूध जैसे पदार्थ को देखने आने वाले स्थानीय निवासी कहते हैं कि हम जब काम करने खेतों में आए थे, तब नीम के पेड़ से दूध निकल रहा था. बता दें यह पदार्थ पिछले 15 दिन से निकल रहा है. आस-पास के गांव से भी लोग देखने आ रहे हैं और नीम के पेड़ से निकल रहे दूध को भरकर लेकर जा रहे हैं. इसका कारण जो भी हो पर फिलहाल यह वृक्ष लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. हालांकि न्यूज11 इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं करता है.

 

अधिक खबरें
Gita Updesh: आप भी अपने जीवन के उलझनों से पाना चाहते हैं शांति, तो जरुर सुने गीता का ये उपदेश..
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 5:50 PM

जीवन में कई बार हम उलझन व परेशानियों से जूझते हैं. ऐसे समय में सही मार्गदर्शन का मिलना बहुत जरूरी हो जाता है. भगवत गीता हमें न सिर्फ कर्म करने की बल्कि जीवन को सही व संतुलित दिशा में जीने का कला भी सिखाती है

उफनती नदियों के बीच पुलिया पार कर रहा था शख्स, पैर उखड़ा व बहा ले गया सैलाब..
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 4:59 PM

मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की एक नदी में एक युवक के लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ गई. नदी पार करते हुए एक युवक किस तरह से बह गया आप साफ वीडियो में देख सकते हैं. रतनापुर गांव में एक नदी है रुपारेल नाम की जिसमें बाढ़ आ गई थी, कुछ देर के लिए पुलिया पर पानी कम हुआ तो युवक अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरने का प्रयास किया

वोट चोरी के आरोप में चुनाव आयोग ने कहा कि- हमारे लिए न कोई पक्ष और न विपक्ष, सभी समकक्ष..
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 3:57 PM

चुनाव आयोग को तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस रविवार को की गई, जिसमें बिहार में हुए एसआईआर के प्रेसेस पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया गया. इस पीसी में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

ट्रेन में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कमेंट्स में लिखी अपनी-अपनी राय
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 3:03 PM

मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल है. ट्रेन में लोग जन्माष्टमी का उत्सव मनाते हुए नजर आ रहे हैं. भगवान कृष्ण की मुर्ति झूले में सजा कर दही हांडी भी फोड़ी गई.

एक पते पर जब हों 509 मतदाता तो चुनाव आयोग क्यों न ले एक्शन? मतदाता सूची में भारी अनियमितताएं विपक्ष पर ही उठ रहीं सवाल!
अगस्त 17, 2025 | 17 Aug 2025 | 3:00 PM

कांग्रेस और राजद समेत कोई भी राजनीतिक दल चुनाव आयोग की अपने वेबसाइट पर डाले गये मतदाता सूची के ड्राफ्ट पर कोई आपत्ति नहीं जता रहे हैं और न ही कोई दावा कर रहे हैं, लेकिन वोटर के अधिकार को लेकर बिहार में अधिकार यात्रा