झारखंड » बोकारोPosted at: जुलाई 29, 2025 झाड़ियों से अधेड़ का शव बरामद, इलाके में सनसनी
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: भोजूडीह ओपी क्षेत्र के लाइनपार स्थित झाड़ियों से ओपी पुलिस ने 55 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया. मृतक की पहचान पश्चिमबंगाल के पुरुलिया जिला स्थित आद्रा निवासी दुलाल बाउरी के रूप में किया गया. जिसके बाद मृतक के स्वजनो को घटना की सूचना दिए जाने के बाद भोजूडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को बताया कि मृतक काफी दिनों सें भोजुडीह के आसपास भटकता रहता था. जिसका मानसिक संतुलन भी खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है.