Saturday, Jul 19 2025 | Time 06:25 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
देश-विदेश


Mermaid Existence: क्या सच में होता है जलपरी का अस्तित्व ? जानिए क्या कहता है इतिहास और विज्ञान

Mermaid Existence: क्या सच में होता है जलपरी का अस्तित्व ? जानिए क्या कहता है इतिहास और विज्ञान

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: मिथकों व लोककथाओं में जलपरी को एक ऐसी रहस्यमय प्राणी के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. सदियों से जलपरी को महिला के सिर और शरीर और मछली की पूंछ के साथ चित्रित किया जाता रहा है. दुनियाभर की कई सभ्यताओं व संस्कृतियों में जलपरी की कहानियां प्रचलित हैं. पर सवाल है कि क्या जलपरी सच में होती है? आइए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है और जलपरियों को लेकर विज्ञान क्या कहता है.

 

प्राचीन सभ्यताओं में है जलपरियों का उल्लेख

प्राचीन सभ्यताओं में जलपरियों का उल्लेख मिलता है. सुमेरियन, बेबीलोनियन और ग्रीक सभ्यताओं में इन प्राणियों की कहानियां देखी जा सकती हैं. सुमेरियन और बेबीलोनियन सभ्यताओं की कहानियों में जलपरियों को 'एनकी' नामक एक जलदेवता के साथ जोड़ा जाता है. इन सभ्यताओं में जलपरी को एक देवी के रूप में दर्शाया जाता है. इनके पास जल की शक्तियां मौजूद होती है. वहीं ग्रीक सभ्यताओं में जलपरी को 'सायरन' के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. कहा जाता है जलपरियाँ वह खूबसूरत महिलाएं थीं जो अपने संगीत से नाविकों को लुभाती थीं, जिसकी वजह से वह समुद्र में डूब जाते थे. इन सब के अलावा यूरोपीय लोककथाओं में जलपरी की कहानियां आम हैं. यहां जलपरियों को प्रेम और बलिदान की प्रतीक माना जाता है. वहीं, कई कहानियों के अनुसार जलपरी के होने मात्र से समुद्र में जहाज तबाह हो जाते हैं या फिर कुछ बुरा होता है. 

 

क्या कहता है इतिहास ?

जलपरियों को लेकर इतिहास में कई दावे किये जा चुके हैं. कई समुद्री यात्री, मछुआरे और अन्य लोगों का दावा है कि उन्होंने जलपरी को देखा है. बता दें कि मशहूर खोजी यात्री क्रिस्टोफर कोलंबस ने भी अपनी डायरी में कैरेबियन सागर में जलपरियों को देखने की बात लिखी थी. हालांकि, बाद में ये बात सामने आई कि शायद उन्होंने समुद्री गाय (मैनेटी) को जलपरी समझ लिया था. आज भी समय-समय पर कई लोग जलपरियों को देखने का दावा करते हैं. सोशल मीडिया पर भी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमें असल में जलपरियों के होने का दावा किया जाता है. 

 

क्या है विज्ञान की राय 

विज्ञान के मुताबिक जलपरियों का अस्तित्व पृथ्वी पर संभव नहीं है. कई वैज्ञानिकों ने समुद्र के गहराई में जीवन को लेकर काफी रिसर्च की है, पर अभी तक उन्हें किसी भी ऐसे प्राणी के बारे में किसी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है. ऐसे में विज्ञान जलपरी के अस्तित्व को नकारता रहा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि अक्सर डगोंग, मैनेटी और कुछ प्रकार की सील जैसे समुद्री जीवों को जलपरी समझ लिया जाता है. उनका मानना है कि जलपरियों की कहानियां इंसान की कल्पना मात्र है. ऐसा समुद्र के रहस्यों के प्रति जिज्ञासा की वजह से होता है. 

 


 

 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:02 AM

सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,