गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर में बुधवार शाम 5 बजे झारखंड सदगोप समाज, बहरागोड़ा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता भवानी शंकर घोष ने की, जिसमें आगामी 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी पूजा उत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में समाज के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी पूजा इस बार पूरे श्रद्धा, आस्था और धूमधाम से संपन्न की जाएगी. कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए यह जानकारी दी गई कि पूजा स्थल पर प्रसाद वितरण में पूरी, सब्जी, बुंदिया, पायस (खीर), चना दाल आदि का भोग रखा जाएगा.
पूजा के आयोजन में भव्य पंडाल बनाया जाएगा जिससे कार्यक्रम को और अधिक भव्यता मिल सकेगी.
बैठक में समाज के कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे और सभी ने आयोजन की सफलता के लिए अपने विचार व सुझाव साझा किए. बैठक में मुख्य रूप से भवानी शंकर घोष,जनमेनजॉय करण, मिंटू पाल, सुमन कल्याण मंडल, अश्विनी बासुरी, एस. पी. पात्रा, प्रवीर कुमार घोष,आदित्य प्रधान,नगेन माईती, मनी कुमार रिनाई, अशोक पात्रा, जय नंद साव, शिबांत घोष, बिजय पात्र,कांति पात्र, आशुतोष माईती, भगवान प्रसाद साहु, दिनेश कुमार , मिंटू पात्रा, आदि उपस्थित थे.
झारखंड सदगोप समाज की यह पहल बहरागोड़ा क्षेत्र में सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में देखी जा रही है. स्थानीय निवासियों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है.
यह भी पढ़ें: भव्य पिपिंग सेरेमनी में सीआईएसएफ के 29 जवानों को मिली पदोन्नति