न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आम जनता को एक बार फिर महंगाई का सामना करना पड़ेगा. 12 मई यानी आज से मेधा दूध की कीमत में 2 रुपए की वृद्धि की जा रही है, जिसका सीधा प्रभाव लोगों की जेब पर पड़ेगा. इसके साथ ही, मेधा डेयरी ने खोवा और छेना मिल्क के दामों में भी बढ़ोतरी की है. नई कीमतों के अनुसार, 1 लीटर मेधा दूध अब 46 रुपए और आधा लीटर 23 रुपए में उपलब्ध होगा.
यहां देखिये मेधा दूध की नई कीमत
आज, सोमवार (12 मई) से मेधा डेयरी के सभी उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की जाएगी. 1 लीटर टोंड दूध की कीमत 51 रुपए से बढ़कर 53 रुपए और आधा लीटर की कीमत 26 रुपए से बढ़कर 27 रुपए हो जाएगी. इसी प्रकार, 1 लीटर स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति) की कीमत 57 रुपए से बढ़कर 59 रुपए और आधा लीटर की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो जाएगी. 1 लीटर स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति स्पेशल) 60 रुपए और आधा लीटर 30 रुपए में उपलब्ध होगा. आधा लीटर काऊ मिल्क की कीमत 28 रुपए होगी. इसके अलावा, मेधा खोवा और छेना मिल्क की कीमतों में भी वृद्धि होगी. 6 लीटर स्टैंडर्ड मिल्क (खोवा मिल्क) अब 336 रुपए के बजाय 348 रुपए में मिलेगा, जबकि टोंड मिल्क (छेना मिल्क) की कीमत 300 रुपए से बढ़कर 312 रुपए हो जाएगी.