न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऐसे विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे, फल-फूल और जड़ी बूटियां हमारे आसपास होती हैं, जो कहीं ना कहीं हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं. मगर इनके बारे में कम लोगों को ही पता होता है. कई लोग ऐसे पेड़-पौधों को उखाड़कर फेंक देते हैं. मगर इन्हीं पेड़-पौधों में से कुछ ऐसे भी होते हैं, जो हमारे शरीर की कई बिमारियों के इलाज में कारगर होते है. इनका काफी अधिक उपयोग आयुर्वेद में होता है.
एक ऐसे ही पौधे के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं, जो आयुर्वेद गुणों से भरपूर है और हमारे शरीर के लिए काफी कारगर है. कई बड़ी और गंभीर समस्याओं का समाधान यह पौधा कर सकता है. कनेर के पेड़ के बारे में आज हम बात करेंगे. फल, फूल और तना के साथ हर चीज इस पेड़ के उपयोग में ली जाती है. पीले रंग के फूल इस पेड़ में आते है. हमारे घरों के आसपास और विभिन्न स्थानों पर यह पेड़ देखने के लिए मिल जाएगा.
औषधि का उपयोग इस प्रकार करें
आयुर्वेदिक चिकित्सकों की माने तो हर जगह यह पौधा आसानी से देखने को मिल जाता है. इस पेड़ का फूल बेहद ही खुशबूदार होता है. हमारे शरीर के लिए इस पेड़ की हर चीज काफी अच्छी और कारगर होती है. इससे फोड़ा, फुंसी जैसी समस्या से लोगों को राहत मिलती है. फोड़ा, फुंसी होने पर कनेर के फूलों को पिसकर इसका पेस्ट बना लें. फिर एक चम्मच उसमें हल्दी, फिटकरी और मलाई मिलाकर, इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. चेहरे के सारे फोड़ा, फुंसी इसके प्रयोग से कुछ ही दिन में ठीक हो सकते हैं.
विभिन्न बीमारी के लिए है कारगर
यह पौधा शरीर में होने वाली बीमारियों, त्वचा संबंधित समस्याओं जैसे खाज, खुजली और एलर्जी को भी दूर करता है. कनेर के पत्तों को इसके लिए पीस लें और नीम के पत्ते उतनी ही मात्रा में मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दाद, खाज वाली जगह पर लगाएं. यह समस्या कुछ ही दिन में ठीक हो जाएगा.
डॉक्टरों की सलाह और देख-रेख पर करें उपयोग
आयुर्वेदिक चिकित्सकों का कहना है कि कई सारे आयुर्वेदिक गुण इस कनेर के पेड़ में होते है. यह शरीर को फिट रखते है. यह पौधा सिर दर्द, अर्श रोग, बवासीर, बाल झड़ने, शरीर के दर्द व सूजन को ठीक करने में काफी कारगर होता है. डॉक्टर की देख-रेख और सलाह पर ही ऐसी औषधीयों का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ यह औषधि साथ घातक भी होती है.
Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है. इस संबंध में उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.