न्यूज11 भारत
रांची: हेमंत सरकार इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) अधिकारियों का ट्रांसफर जल्द करने वाली है. खबर यह मिल रही है कि कुछ अधिकारियों के जून माह में रूटीन तबादले के तहत ट्रांसफर होगा कुछ अधिकारियों को अपने कार्यों के अलावा अतिरिक्त प्रभार मिलेगा. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने फाइल बढ़ाई है.
बता दें, मुख्य सचिव के स्तर पर इसे भेजने के बाद सीएम हेमंत सोरेन से सहमति ली जाएगी. हाल में मिड कैरियर ट्रेनिंग में मसूरी गए सात आईएएस अधिकारियों की जगह उनके वापस लौटने तक नए अधिकारियों को उनके विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त सहित IPRD सचिव, समाज कल्याण निदेशक सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी अफसरों की पोस्टिंग होगी.
निबंधक सहयोग समितियां, निदेशक, नगरीय प्रशासन, राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, JSLPS के CEO नगर आयुक्त रांची, निदेशक, हस्तकरथा, रेशम एवं हस्तशिल्प के पदों पर अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देने की संभावना है.