Saturday, Jul 19 2025 | Time 05:04 Hrs(IST)
देश-विदेश


विदेश के कई नेताओं ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख, BJP ने स्थगित किए अपने सभी कार्यक्रम

विदेश के कई नेताओं ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख, BJP ने स्थगित किए अपने सभी कार्यक्रम
न्यूज11 भारत

रांचीः ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या अब भी लगातार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक 3 ट्रेनों की टक्कर इतनी भयानक है जिसे आप सिर्फ कल्पना ही कर सकते है. ट्रेन के अंदर का नजारा काफी भयावाह है. बोगियों में खाने-पीने के सामान, पीने की बोतले और जूते-चप्पल आदि बिखरें पड़े है. एयफोर्स, सेना के जवान और कई रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में अब भी जुटी हुई हैं.

 

ट्रेन के अंदर अभी भी इमरजेंसी अलर्म बज रहा है. बोगियों में अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई है उसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. हादसे के बाद रेल के पहिए तक कोच से अलग-थलग हो गए है, बोगियां खिलौने की तरह पिचक कर रह गई है. इतना ही नहीं रेल ट्रैक पर कई किलोमीटर तक पटरियां भी गायब है. इस भीषण टक्कर के बाद पटरी टूटकर काफी दूर जा गिरी है. ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को गैस कटर के जरिए कोचों को काटने के बाद बाहर निकाला जा रहा है.  

 

घायलों को बेहतर इलाज मिले, यही हमारी प्राथमकिता- रेल मंत्री

रेल घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'सभी दिवंगत लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवदेना है. घायलों को जितनी बेहतर इलाज की सुविधा होगी, दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इसकी जांच रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी करेंगे. रेल हादसा किस कारण से हुआ है कमेटी यह समझने की कोशिश करेगी. आगे मंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना जिस तरह की है. उसमें सबसे पहले हमारा फोकस घायलों को कैसे बेहतर इलाज मिले इसपर होना चाहिए.'

 


 

इधर हादसे के बाद PM मोदी समेत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय रेल मंत्री समेत देश के कई नेताओं के अलावे अन्य देश के नेताओं ने भी इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है.  

 

कनाडा के PM ने हादसे पर जताया दुख  

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा, 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और रिपोर्ट देखकर दिल दुखी है. मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.'



नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

वहीं, नेपाल के पीएम पुष्प दहल प्रचंड ने भी हादसे पर दुख जताया है उन्होंने कहा, 'ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद हुए दर्जनों लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में में पीएम मोदी, सरकार और दुर्घटना पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करता हूं.'




 

ताइवान की राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जताई संवेदना

ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन ने ओडिशा में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि 'भारत में रेल दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और आशा करती हूं कि बचाव अभियान उन सभी जरूरतमंदों को बचा सकता है.'



बीजेपी ने देशभर में अपने सारे कार्यक्रम किए स्थगित

इधर, ओडिशा रेल हादसे के बाद देशभर में बीजेपी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके आयोजित होने वाली अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसकी जानकारी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा है कि 'ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है.' आगे उन्होंने लिखा कि 'मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.'

अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 9:02 AM

सोशल मीडिया में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता हैं. ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें एक चलती ट्रेन से मोबाइल फोन की लूट होती दिखाई दे रही है. इस घटना में लुटेरा ट्रेन के बाहर खड़ा है, जबकि पीड़ित व्यक्ति उसकी ओर बढ़ने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि ट्रेन की गति बहुत तेज है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,