NEWS11 स्पेशलPosted at: मार्च 10, 2021 Mahashivratri 2021: इस साल क्यों खास है महाशिवरात्रि पूजा, जानें क्या है शुभ मुहूर्त
इन मंत्रों के जाप से पूरी होगी मनोकामना

रांचीः महाशिवरात्रि 2021 कल यानी 11 मार्च को है. इस बार यह पर्व विशेष संयोग के साथ पड़ रहा है. वैसे तो मासिक शिवरात्रि हर माह मनायी जाती है. लेकिन, इस महा शिवरात्रि (Maha Shivratri) के दिन विशेष का महत्व होता है. मान्यताओं की मानें तो इस दिन विधि-विधान से पूजा-पाठ (Mahashivratri 2021 Puja Vidhi) करने से भोले बाबा भक्तों के सारे कष्ट करते है.
इस महाशिवरात्रि पर बन रहा ये विशेष योग
महाशिवरात्रि 2021 पर विशेष संयोग पड़ रहा है. इस साल यह पर्व त्रियोदशी से शुरू होकर चतुर्दशी में भी पड़ रही है. आपको बता दें कि इसका मुहूर्त कुल 23 घंटों का रहने वाला है. आपको बता दें कि नक्षत्र धनिष्ठा येाग 11 मार्च को रात्रि को 09 बजकर 45 मिनट तक रहने वाला है. फिर शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा जो शिवरात्रि के दिन शिव योग अर्थात 09 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सिद्ध योग लगने वाला है.
ऐसे करें शिव पूजा
- सबसे पहले महाशिवरात्रि के दिन सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करें
- फिर व्रत का संकल्प लें.
- भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
- शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, फूल, अक्षत, भस्म, दूध, दही आदि से अर्पित करें
- शिवपुराण, चालिसा समेत अन्य शिव मंत्रों का जाप करें
- रात्रि में भी शिवजी की आरती और पूजा करें