न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत को 26 जनवरी 1950 अपना संविधान मिला था. गणतंत्र दिवस को लेकर पुरे देश में उत्साह का माहौल है. जिसे बनने में तकरीबन 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था.आज नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड निकाली जाएगी.परेड में अर्धसैनिक बलों, सशस्त्र बलों, और पुलिस के मार्च-पास्ट के साथ-साथ भारतीय वायु सेना के फ्लाई-पास्ट और मोटरसाइकिल टीम के साहसी करतब भी शामिल होंगे. कई देश भक्त गणतंत्र दिवस को देश भक्ति गाने सुनकर भी मनाते है. तो आइये आज हम आपको कुछ देशभक्ति गानों के बारे में बताते है जिसे सुनकर आपकी रगों में भी देशभक्ति दौड़ेगी.
1. कर चले हम फिदा जाने तन साथियों
हक़ीकत फ़िल्म 1964 में आई थी. जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया था.इस फिल्म में सैनिक के मन का अंतिम संदेश दिया गया है. इस फिल्म का गाना 'कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' आज भी लोकप्रिय है. इसके बोल मशहूर गीतकार कैफ़ी आज़मी ने लिखा था और इसे आवाज मोहम्मद रफ़ी ने दी थी. ये गाना सुनकर देशभक्तों के अंदर जोश भर जाता है.
2. संदेशे आते हैं
1997 की फिल्म बॉर्डर आई थी.गाने का नाम संदेशे आते हैं' था. इस गाने में जावेद अख़्तर ने बताया है कि बारूदों के गोले,गोलियों की आकस्मिक बौछारें,चांद की छत्त, ऊबड़-खाबड़ ज़मीन के बीच जब किसी फ़ौजी को सैकड़ों किलो मीटर दूर उसके घर से संदेश मिलता होगा तब वह कैसे विचलित होता होगा. सैनिकों को समर्पित इस गाने को संगीत अनु मलिक ने दिया था. इस गाने को आवाज सोनू निगम व रूप कुमार राठौर ने दिया है. इस गाने को सुनकर आपके अंदर जोश भर जायेगा है.
3. तेरी मिट्टी
2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का 'तेरी मिट्टी' गाना बेहद ही हिट हुआ था. देश के प्रति जान देने की भावना को इस गाने में बहुत ही खूबसूरत ढंग से दर्शाया गया है. इसे सुनकर एक अलग ही एनर्जी आती है.
4. चक दे इंडिया
2007 में आई शाहरुख खान की फ़िल्म चक दे इंडिया का टाइटल ट्रैक आज के दिन सुना जा सकता है. ये गाने को आवाज सुखविंदर ने दी है. यह गाना हर किसी को पसंद आता है.
5.ऐ वतन
2018 में आई फिल्म 'राजी' का 'ऐ वतन' गणतंत्र दिवस के लिए एक बेहतरीन गाना है. गाने को गुलज़ार ने लिखा है और संगीत शंकर- एहसानलॉय ने दिया है. ये गाना सुनकर खड़े हो जाते हैं.
6. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
2004 में आई फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का ये गाना हर किसी को पसंद आता है.
7. मेरा रंग दे बसंती चोला
2002 में आई फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह का गाना 'मेरा रंग दे बसंती चोला गीत'काफ़ी पॉपुलर गाना है. इस गाने को सोनू निगम और मनमोहन वारिस ने गाया है
.
8. ये जो देश है मेरा
शाहरुख़ की फिल्म स्वदेश का नाम नहीं हो, ऐसा नहीं हो सकता है. शाहरुख़ की फिल्म जो देशभक्ति को दर्शाती है, इस फिल्म का यह गाना "ये जो देश है मेरा" बेहद शानदार सॉन्ग है, जिसे ए आर रहमान ने गाया है.