Sunday, Jan 19 2025 | Time 05:30 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


खिला काश फूल, मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन

झारखंड की परंपरा में इसका काश के फूल का है खास महत्व
खिला काश फूल, मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: झारखंड में खेत, नदियों के किनारे इस समय आपको सफेद चादर सी बिछी दिखेगी. ये काश के फूल हैं. काश के फूल का झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खास महत्व है, प्रकृति के प्रत्येक पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है. इनमें काश फूल भी सभी को काफी आकर्षित करता है. झारखंड के आसमान में छाये सफेद और नीले बादलों के साथ धरती पर चारों तरफ फैले सफेद काश के फूल वर्षा की विदाई और मां दुर्गा के आगमन का अहसास करा रहे हैं. 

 

पहाड़ों व नदियों के किनारे और खेत की में. और खाली पड़ी बंजर जमीन में बिछा काश फूल का सफेद मखमली चादर सहज ही सभी को आकर्षित कर रहा हैं. काश के फूल का वर्णन रामचरितमानस में संत तुलसीदास जी ने भी किया है. इसके साथ ही लोक कथाओं और परंपराओं में काफी मान्यता रही है. भादो के महीने में दूर खेत की पर काश फूल को देख ब्याहता के मन में उत्साह का संचार भरता नज़र आता है. भादो के महीने में दूर खेत की में पर काश के फूल देख ब्याहता को ऐसा आभास होता है कि करम एवं जितिया पर्व में उसका भाई या पिता उसे मायके ले जाने आ रहे है, वह उसी की सफेद पगड़ी है.

 

काश का फूल देख ब्याहता के मन में उत्साह का संचार होता है. झारखंड की परंपरा-संस्कृति में काश फूल का जन्म से लेकर मरण तक के विधि-विधान में विशेष महत्व है. काश फूल को लेकर कई लोक गीत भी प्रचलित है. काश फूल का मनोहरी दृश्य सभी को लुभाता है.

झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खासा महत्व है, प्रकृति के प्रत्येक पे?-पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है. इमसें काश फूल भी सभी को काफी आकर्षित करता है. कई फिल्मों में भी काश फूल का मनोहरी दृश्य सभी को लुभाता है, हर क्षेत्र में इसका खासा महत्व है. 

 

इसका जिक्र रामायण के किष्किंधा कांड में भी है. कई रोगों में औषधीय महत्व आयुर्वेद में इसका कई रोगों में औषधीय महत्व है. कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर अपने शापमोचन नृत्य नाटक की रचना में काश फूल के संबंध में कहे हैं कि यह मन की कालिमा दूर कर शुद्धता लाती है. भय दूर कर शांति लाती है. शुभ कार्य में काशी के पत्ते और फूल का उपयोग किया जाता है. काश फूल भगवती मां दुर्गा का स्वागत पुष्पकाशी फूल को मां दुर्गा देवी भगवती का स्वागत पुष्प माना जाता है.
अधिक खबरें
बाबा वंगा की भविष्यवाणी 2025: किस महीने एलियंस आएंगे? पढ़ें बाबा वंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
जनवरी 07, 2025 | 07 Jan 2025 | 9:45 PM

विश्व प्रसिद्ध दिव्यदर्शी बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में एलियंस धरती पर वापस आएंगे, यह भविष्यवाणी इस समय सुर्खियों में है. उनकी पिछली कई भविष्यवाणियाँ बेहद सटीक रही हैं. नए साल के आगमन के साथ, ज्योतिषियों और विशेषज्ञों का सुझाव है कि 2025 एक भयावह वर्ष हो सकता है. बाबा वंगा की भविष्यवाणियों के अनुसार, उन्होंने संकेत दिया है कि एलियंस 2025 के अक्टूबर में धरती पर वापस आ सकते हैं. आइए उनकी भविष्यवाणियों पर करीब से नज़र डालें.

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक अल्बर्ट एक्का का 53वीं शहादत दिवस आज
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 12:39 PM

1971 के भारत–पाक युद्ध के महानायक परमवीर अलबर्ट एक्का की आज (3 दिसंबर) को पुण्यतिथि है. उनका जन्म 27 दिसंबर 1942 को गुमला जिले के जारी गांव में हुआ था.

Jharkhand Election 2024: आखिर अचानक सुर्खियों में क्यों आया झारखंड का मुसलमान वोटर, जानिए क्या है सियासी गणित
नवम्बर 04, 2024 | 04 Nov 2024 | 9:47 PM

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म हो चुकी है. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर आदिवासी अस्मिता और घुसपैठ तक का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन की सरकार को हर मुद्दे पर विफल बताया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासियों को UCC से बाहर रखने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर निकाला जाएगा. वहीं, इन सब के बीच अब मुस्लिम वोटों के गणित को लेकर भी चर्चा होने लगी है.

जब रतन टाटा ने भारत को दी पहली स्वदेशी कार, 26 साल पहले उन्होंने ऐसे किया था कमाल
अक्तूबर 10, 2024 | 10 Oct 2024 | 3:01 AM

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. भले ही आज हमारे बीच में वे अब नहीं रहे. लेकिन ऑटो सेक्टर में रतन टाटा के योगदानों कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

पहाड़ों की मल्लिका नेतरहाट में छुपा हुआ है स्वर्ग, आइये जानते है इसके बारे में..
सितम्बर 29, 2024 | 29 Sep 2024 | 2:13 PM

जिले में प्रकृति ने एक से बढ़कर एक बहुमूल्य उपहार दी है . उन्हें उपहार में एक नैना जलप्रपात भी है. हालांकि नैना जलप्रपात के बारे में अभी काफी कम लोग जानते हैं ,परंतु यह छुपा हुआ स्वर्ग है. नैना जलप्रपात नेतरहाट सनराइज प्वाइंट से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. नैना गांव में स्थित यह जलप्रपात अपनी अद्भुत सुंदरता और शांतिपूर्ण परिवेश के लिए जाना जाता है.