न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश भर में चुनाव और कई वजहों से जून में कई दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी. बता दें कि चार जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है. जिसको लेकर चार जून को दिल्ली में सभी शराब दुकानें बंद रहेगी. वहीं पहले भी 23 से 25 मई शाम 6 बजे तक दिल्ली की शराब दुकानें बंद थी. साथ ही 7वें चरण की वोटिंग होने वाले राज्यों में भी सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे.
नहीं मिलेगी कोई भी शराब
बता दें कि दिल्ली में देशी, विदेशी, बीयर, वाइन समेत अन्य तरह की कोई भी शराब नहीं मिलेगी. इसके अलावा जून में कुछ खास अवसर पर भी शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं तो आइये जानते है दिल्ली में कब और क्यों बंद रहेंगे शराब के ठेके.
इतने दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके
जून में दो दिनों के लिए दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के कारण दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में शराब के ठेके बंद रहेंगे. वहीं 17 जून को ईद उल-अज़हा यानी बकरा ईद के अवसर पर शराब की सभी दुकानें बंद रहने वाली हैं.
1. 4 जून(मंगलवार) - लोकसभा चुनाव रिजल्ट
2. 17 जून(शुक्रवार) - ईद उल-अज़हा यानी बकरा ईद