Tuesday, Jul 15 2025 | Time 05:30 Hrs(IST)
झारखंड


Land Scam: कांके के चामा में ईडी का एक्शन, भू-माफिया कमलेश से जुड़ा है मामला

Land Scam: कांके के चामा में ईडी का एक्शन, भू-माफिया कमलेश से जुड़ा है मामला

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: लैंड स्कैम मामले की जांच कर रही ईडी का एक्शन आखिरकार कांके के चामा इलाके में साफ दिखाई देने लगा है. ईडी की टीम बुधवार को चामा इलाके में पहुंची और कमलेश के संबंध में जानकारियां एकत्र की. इस दौरान कुछ हाईप्रोफाइल लोगों के नाम भी ईडी अधिकारियों के सामने आए हैं. ग्रामीणों ने ईडी को कई जानकारियां दी हैं जिसके अनुसार कांके के चामा इलाके की जमीनों में भारी फरजीबाड़ा किए जाने की जानकारियां सामने आ रही है. आदिवासियों की जमीन को हड़पने के लिए फरजी दस्तावेजों को अपडेट करने के साथ साथ हथियार के बल पर जमीन कब्जा और खरीद बिक्री का खेल खेला जा रहा है. भूमाफिया कमलेश भी चामा इलाके की जमीन से ही रातों रात करोड़पति बन गया और उसके साथ ही साथ एक और नाम विक्की जायसवाल का भी सामने आया है. ईडी की पूछताछ में ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि चामा इलाके में कमलेश और विक्की जायसवाल दहशत फैलाकर जमीन का खेल कर रहे हैं. इसके लिए कई सफेदपोशों को संरक्षण भी इन दोनों को मिला हुआ है जिसमें दिल्ली के एक बड़े कारोबारी का नाम भी सामने आया है. 

 

कांके अंचल पहुंची तीन गाड़ियों में ईडी की टीम

कांके की जमीनों के छानबीन में ईडी की टीम कांके अंचल कार्यालय भी जा पहुंची. जानकारियों के अनुसार ईडी की टीम ने पहले चामा गांव पहुंचकर ग्रामीणों का बयान दर्ज किया उसके बाद जमीन से जुड़े दस्तावेज खंगालने के लिए ईडी की टीम अंचल कार्यालय भी जा पहुंची. ईडी के बुलावे पर ज़मीन के कागजातों के साथ भारी संख्या में चामा गांव के ग्रामीण भी कांके अंचल पहुंचे. 

 

21 जून को कांके एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई थी रेड

विदित हो कि ईडी ने 21 जून को कांके रोड स्थित चांदनी चौक पर एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रेड की थी. इस रेड में 1 करोड़ रुपये नकदी के अलावा 100 गोलियां भी मिली थीं. इस फ्लैट में कमलेश अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था. कमलेश का भूमाफिया शेखर कुशवाहा के साथ नजदीकी संबंध बताया जा रहा है जिसके कारण वह ईडी के रडार पर आया है. जमीन की खरीद बिक्री के द्वारा बड़ी तादाद में मनि लांड्रिंग की गयी है क्योंकि जिस जमीन पर ईडी का ऐक्शन हो रहा है वहां बड़ी संख्या में अधिकारियों ने भी जमीन खरीदी है. 

 

ईडी ने कमलेश को पेश होने के लिये जारी किया है चौथा समन

इधर, ईडी के बुलावे पर कमलेश हाजिर नहीं हो रहा है. ईडी ने कमलेश को पहले 3 सम्मन किए लेकिन कमलेश उपस्थित नहीं हुआ. उसके बाद 12 जुलाई को ईडी ने पूछताछ के लिये कमलेश को बुलाया है. इधर, 100 गोलियां बरामदगी के मामले में रांची पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है. ईडी और रांची पुलिस के डर से कमलेश भागा फिर रहा है.

अधिक खबरें
गावां में पावरग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना, लिखित आश्वासन मिलने पर हुआ समाप्त
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:33 PM

गदर पावर ग्रिड पर भाकपा माले का पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार वरीय अधिकारियों की लिखित आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन

महागामा के ऊर्जानगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहली सावन सोमवारी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा भारी जनसैलाब
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:22 PM

महागामा प्रखंड ऊर्जा नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहला सावन सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की.

मानपुर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से मीना कुमारी ओझा को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:15 PM

प्रखंड के शिवबाबुडीह पंचायत के मानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया राजेश ठाकुर,सेविका सुमिता देवी ,एएनएम ममता

सिल्ली प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का हुआ पुनर्गठन, जितेंद्र यादव बने अध्यक्ष
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:09 PM

सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएश की एक बैठक अजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसोसिएशन की मजबूती समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें रांची जिला पीडीएस डीलर एसोसिएशन के ग्रामीण

बरतूआ गांव से कांवरियों का दल बाबा धाम के लिए हुए रवाना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:02 PM

सावन के पावन महीना में शिव की कृपा पाने के लिए ग्राम बरतुआ से कांवरिया का जत्था सोमवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुए. इसमें कांवरियों को दल गांव के शिव मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. जानकारी देते हुए अजीत कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर पैदल यात्रा के लिए बाबा धाम देवघर में भगवान