न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 8.86 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी तापस घोष को राहत नहीं मिली. मामले में सुनवाई करते हुए पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है.
आपको बता दें, तापस घोष ने 16 मई को याचिका दायर कर जमानत की गुहार लगाई थी. 9 मई को कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी तापस घोष, संजीत कुमार और हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद अख्तर को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद 3 दिनों की रिमांड पर लेकर ईडी ने पुछताछ की है. इस वक्त सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है.
बता दें, सभी आरोपी मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार के मास्टरमाइंड है. इनपर फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन पर कब्जा कर खरीद बिक्री करने का आरोप है. जमीन घोटाला से जुड़े इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़ंगाई अंचल के निलंबित उप राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद समेत 11 आरोपी जेल में बंद है.