न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोलकाता रेप-हत्याकांड मामले में सैकड़ों लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लोगों ने इस बार अपने घरों की बत्तियां बंद कर सड़कों पर इसका विरोध कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में मृतक डॉक्टर के माता-पिता भी शामिल हुए.
लोगों ने बुझाई अपने घरों की बत्तियां
कोलकाता के श्याम बाजार से बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. इस प्रदर्शन के समर्थन में कई लोग कैंडल जलाते हुए और कुछ तिरंगा लहराते हुए नजर आए. RG Kar Medical College और Hospital के प्रदर्शनकारियों ने भी अपने घरों की बत्तियां बंद कर इसका समर्थन किया हैं. प्रदर्शनकारियों ने करीब रात के 9-10 बजे के बीच अपने घरों की लाइट्स बंद करने की अपील की थी.
Street Play द्वारा लोगों ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक Jadavpur क्षेत्र में लोगों ने विरोध में Street Play (गली नाटिका) कर प्रदर्शन किया हैं. यहां तक की दिल्ली में Ram Manohar Lohia Hospital और AIIMS के डॉक्टर्स ने भी कैंडल जलाकर विरोध किया.
राजभवन की बत्तियां बंद कर किया समर्थन
West Bengal के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी राजभवन की बत्तियां बंद कर और मोमबत्ती जलाकर इस विरोध का समर्थन किया हैं.
अस्पताल का प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार
CBI ने भी RG Kar Medical College और Hospital के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को कई धाराओं के तहत कई आरोपों में गिरफ्तार किया हैं.
नियमों के अनुसार 24 दिनों में मामले को निपटाने का प्रावधान किया गया हैं.