झारखंड » सिमडेगाPosted at: जुलाई 30, 2024 सिमडेगा में निर्माणाधीन अनुमंडल भवन में भारी अनियमितता के खिलाफ सदन में कार्रवाई के लिए कोलेबिरा विधायक ने की मांग
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी ने सिमडेगा जिला मे निर्माणाधीन नये अनुमंडल भवन हुए भारी अनियमित ता पर आवाज उठाते हुए सदन से कहा सिमडेगा में अनुमंडल भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग से किया गया है. विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदक के मिली भगत से प्रकरण के अनुरूप और ना ही गुणवत्ता को ध्यान रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है निर्माण कार्य काफी घटिया स्तर का हो रहा है. जिसके कारण कई जगहों पर सीपेज एवं दरार है आने वाले दो ही तीन वर्षों में भवन की स्थिति जर्जर हो जाएगी. अतः सदन के माध्यम से सरकार से से मांग करते है कि नवनिर्मित अनुमंडल भवन की उच्च स्तरीय जांच कर विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदक पर उचित कार्रवाई की जाए.