आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: गीत संगीत और कभी रेडियो पर फरमाइशी गीतों के लिए फेमस कोडरमा का झुमरी तिलैया शहर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस दिशा में झुमरी तिलैया की रहने वाली प्रशंसा शर्मा मिर्जापुर की रधिया बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लूट कांड नाम से बन रही वेब सीरीज में महिला पुलिस अधिकारी का दमदार किरदार निभा रही प्रशंसा शूटिंग के मद्देनजर इन दीनों बिहार- झारखंड में है. शूटिंग से फुर्सत मिलने के दौरान प्रशंसा झुमरी तिलैया में अपने घर पहुंची जहां उन्होंने परिवार के साथ भरपूर समय बिताया. मिर्जापुर के तीनों सीजन में नौकरानी राधिया किरदार निभा चुकी प्रशंसा ने बताया कि अब मिर्जापुर नाम की एक पिक्चर फिल्म भी बन रही है जो आने वाले दिनों में बड़े पर्दे पर भरपूर धमाल मचाएगी.
उन्होंने कहा कि झुमरी तिलैया फिल्मों में काफी फेमस नाम है और इस नाम को मशहूर बनाने में भी वे लगातार काम कर रही है. राज्य सरकार से भी उन्होंने फिल्म निर्माण से जुड़े कलाकारों को और सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है जो फिल्मों के लोकेशन के मुताबिक काफी अच्छे हैं. इसके अलावा कई स्थानीय कलाकार फिल्मों में अपना नाम कमा रहे हैं. प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद प्रशंसा देहरादून चली गई, उसके बाद उसने विदेश यूरोप में जाकर एक्टिंग सीखी. उसके बाद मुंबई आकर द ड्रामा स्कूल जॉइन किया और अब वह कई फिल्म और वेब सीरीज में अपना किरदार बखूबी निभा रही है. अपने घर पहुंची प्रशंसा से मिलकर उसकी मां और शिक्षाविद संगीता शर्मा भी काफी खुश दिखी. फिल्मों में अपनी बेटी के दमदार अभिनय से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि जिस परिवेश से उनका परिवार आता है वहां फिल्मों में काम करना दूर की बात होती थी, लेकिन उनकी बेटी ने उनके सपने को सच कर दिखाया है और वह हर कदम अपनी बेटी के साथ खड़ी हैं.