आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: 4 लेन सड़क बनाने में काफी अनियमितता देखी जा रही हैं. सड़क पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट या तो खराब है या तो दिन में भी जलते रहते हैं. रात में स्ट्रीट लाइट की आंखमिचौली की वजह से कई गाड़िया दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं. रात में ये लाइट वाहन चालकों को भ्रम पैदा करते हैं. वही पैदल सड़क पार करने वाले लोगो को भी काफी परेशानी हो रही हैं. स्थिति ये है कि आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहती हैं. अब तक इस सड़क पर कई लोगो ने अपनी जान गवाई हैं. रात के समय स्ट्रीट लाइट के आंख मिचौली की वजह से सामने से आने वाली गाड़ियों को लाइट का अप्पर डिपर लाइट समझ मे नही आता जिससे गाड़िया आपस मे टकरा जाती हैं.
सूत्रों से ये भी पता चला है कि विभाग के तरफ से बिजली का मीटर नही लगने से भी स्ट्रीट लाइट नही जलाया जा सका हैं. कई जगहों पर सडको पर अंधेरा पसरा रहता हैं. 4 लेन सड़क निर्माण और बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से सड़कों पर अंधेरा और सड़क हादसे का शिकार लोग हो रहे हैं. समय रहते इसे ठीक नही किया गया तो दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता ये 4 लेन सड़क और भी कई सड़क हादसों का गवाह बनेगा. वही बिजली विभाग के एस डी ओ की माने तो नेशनल हाइवे और बिजली विभाग के तरफ से आधे कनेक्सन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं. आधा काम अधूरा है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि ये दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने वाली सड़क का कार्य कब तक पूरा हो पाता हैं.