न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के रास्ते चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (Howrah-New Delhi Purva Express) और बोकारो एवं गोमो के रास्ते चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ढाई महीने तक बदले हुए रूट से चलेंगी. रेलवे ने पहले 16 अक्टूबर से चारों ट्रेनों के डायवर्जन की सूचना जारी की थी. जिसके बाद 13 अक्टूबर को नियमित रूट पर चलने वाली ट्रेनों की जानकारी जारी की गई. लेकिन अब इसमें दोबरा संशोधन किया गया है.
इस दिन से बदल जाएगी लोकमान्य तिलक की राह
दोनों ट्रेनें करीब ढाई महीने तक बदले हुए रूट से चलेंगी. नई दिल्ली से चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस का डायवर्जन सोमवार से प्रभावी हो गया. हावड़ा के रास्ते से चलने वाली ट्रेन 18 अक्टूबर से बदले हुए रूट से चलेगी. रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से और वापसी में लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से डायवर्ट की जायेगी.
इन तिथियों पर डायवर्जन
1.12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा 16 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक वाया प्रयागराज, मीरजापुर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय चलेगी.
2.18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्स. 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मीरजापुर, छिवकी व मानिकपुर होते हुए प्रयागराज चलेगी.
3.18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस। 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक यह मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, मीरजापुर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय होते हुए चलेगी.
4.12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा 30 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज के रास्ते चलेगी.
दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल स्पेशल आज रद्द
बता दें, जसीडीह-वास्को डि गामा एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चली. धनबाद के रास्ते सूरत-मालदा टाउन और गोमो के रास्ते आनंद विहार-भुवनेश्वर सुपरफास्ट ट्रेन भी रद्द कर दी गई. दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन भी मंगलवार को रद्द रहेगी.
पुरूषोत्तम एक्सप्रेस आज देर से पहुंचेगी
पुरी से गोमो होते हुए नई दिल्ली जाने वाली 12801 पुरूषोत्तम एक्सप्रेस मंगलवार को देर से पहुंचेगी. सोमवार को कोच मेंटेनेंस के कारण रात 9:45 बजे की बजाय रात 11:30 बजे खुलने के कारण आने में देरी होगी. नई दिल्ली भी देरी से डिलीवरी करेगी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है.
मौर्य एवं स्वर्ण जयंती एक्स कल से झालिदा में रुकेगी
मौर्य और झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से धनबाद से रांची रेल मार्ग पर झालिदा स्टेशन पर रुकने लगेगी.
1.15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य का ठहराव 17 अक्टूबर से सुबह 5:15 से 5:16 बजे तक होगा.
2.15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य का ठहराव 18 अक्टूबर से सुबह 6:59 से शाम 7:00 बजे तक होगा.
3.12817 हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती शाम 4:42 बजे से 4:43 बजे तक रुकेगी.
4.वापसी यात्रा में 12818 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव 19 अक्टूबर से दोपहर 2:38 बजे से 2:39 बजे तक रहेगा.