न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने जा रहा है. वहीं इसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है. बता दें कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. 5 जून को भारत (India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच मुकाबले खेला जाना है. वहीं इसके बाद 9 जून को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम आमने सामने होगी. तो हम आज आपको बतायेंगे की भारत में कब आप इस वर्ल्ड कप मुकाबले को देख पाएंगे. और भारतीय समयनुसार कब शुरू होगा मैच?
भारतीय समयनुसार इस समय देख सकेंगे मैच
बता दें कि न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाना है. भारतीय समयनुसार यह मुकाबला त 8 बजे शुरू होगा. यानि रात 8 बजे से भारतीय फैंस इस मैच को लाइव देख सकेंगे. वहीं रात 8 बजे से ही भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच शुरू होगा. लेकिन बता दें कि , इस टूर्नामेंट के सारे मैचों के लिए निर्धारित समय अलग-अलग है. भारतीय समयनुसार इस टूर्नामेंट के मैच शाम 6 बजे, रात 8 बजे और रात 12.30 बजे से खेले जाएंगे. लेकिन भारतीय समयनुसार पहला सेमीफाइनल रात 8 बजे शुरू होगा. वहीं 7.30 बजे से 7.30 बजे से खेला जाएगा.
Disney+ Hotstar पर देखें फ्री में T20 World Cup
वहीं बता दें कि भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.यह अच्छी खबर ये है कि आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार(Disney+ Hotstar) पर स टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले फ्री में देख पाएंगे. मैच देखने के लिए आपको किसी तरह की सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं लाइव ब्रॉडकास्टिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है. बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है.